Kidney Stone Treatment in Hindi

Kidney Stone Treatment in Hindi : पथरी क्या होती है? पथरी का घरेलु उपाय

पथरी क्या है ,पथरी के लक्षण ,पथरी  के कारण ,पथरी के प्रकार,पथरी के जोखिम,पथरी के निदान,पथरी का इलाज,पथरी से बचाव के उपाय

Table of Contents HIDE

गुर्दे की पथरी निकालने के लिए घरेलू उपाय  : Home Remedies for Kidney Stone in hindi

जैसा की हम जानते है अगर किसी को किडनी में पथरी हो जाती है तो वह उसके उपचार( Pathri ka ilaj ) के लिए सबसे घरेलू उपचार को अपनाता है अगर आप अपने इलाज के दौरान इन घरेलू उपचार का भी उपयोग करेंगे तो आपको इसका बहुत फायदा मिलेगा। तो आइये हम आपको कुछ घरेलू उपचार के बारे में बताते है : Kidney Stone Treatment in Hindi

1.सौंफ के मिश्रण से गुर्दे की पथरी का उपचार : Fennel seed mixture help to treat Kidney stone in Hindi

50 ग्रा. सौंफ , 50 ग्रा. मिश्री और 50 ग्रा. सूखा धनिया ले इनको रात को ढेड़ कप(१ १/२ कप ) ठंडा पानी में मिलाकर पीने से पथरी जो है वह पेशाब के रास्ते बाहर निकल जाती है।

2.तुलसी से गुर्दे की पथरी का उपचार  : Tulsi help to treat and remove Kidney stone in hindi

गुर्दे की पथरी के घरेलू उपचार( Kidney stone ke gharelu upay ) में तुलसी का उपयोग करना काफी प्रचलित घरेलू उपाय में से एक उपाय  है. गुर्दे की पथरी के उपचार के लिए प्रतिदिन 5-7 तुलसी के पत्तों को चबाकर खाना चाहिए। तुलसी में उपस्थित एसिटिक एसिड एवं अन्य जरूरी तेल पथरी को तोड़कर पेशाब के रास्ते बाहर निकलने में सहायता करते है। तुलसी जो होती है वह दर्द निवारक की तरह भी काम करती है। अधिकांश लोग जो होते है वह तुलसी का उपयोग पथरी की दवा के रूप में करते हैं।

3.चौलाई की सब्जी गुर्दे की पथरी में आराम में सहायता करती है : Amaranth helps to get relief from Kidney stone in Hindi

चौलाई की सब्जी गुर्दे की पथरी को गलाने का रामबाण इलाज होती है। यह हमे गुर्दे की पथरी से निजात दिलाती है। – Kidney stone ke gharelu upay

4.बेलपत्र खाने से गुर्दे की पथरी से छुटकारा मिल सकता है : Bel patra beneficial in Kidney stone in Hindi

गुर्दे की पथरी को बहार निकलने के लिए 2-3 बेलपत्र को पानी के साथ पीस लें और इसमें एक चुटकी काली मिर्च मिलाकर खाइये । दो सप्ताह तक खाने से आपको फायदा मिलेगा और आपकी पथरी भर निकल जाएगी। – Kidney stone ke gharelu upay

5.विटामिन बी का सेवन करना किडनी स्टोन से छुटकारा पाने में है फायदेमंद होता है  : Vitamin B treat Kidney stone in Hindi

एक शोध के परिणाम के अनुसार अगर आप विटामिन बी की 100-150एमजी की नियमित खुराक लेते है तो आपको गुर्दे की पथरी से निजात मिलता है।

6.गुर्दे की पथरी की दवा के रूप में इलायची के मिश्रण का उपयोग किया जाता है  : Cardamom mixture helps in treatment of Kidney stone in Hindi

सुबह शाम एक चम्मच इलायची, खरबूजे के बीज की गिरी और दो चम्मच मिश्री के मिश्रण को एक कप पानी डालकर उबाल कर ठंडा करके पीना चाहिए। यह पथरी के उपचार( Pathri ka ilaj ) में एक दवा की तरह काम करता है। – Kidney stone ke gharelu upay

7.पथरी के छोटे छोटे टुकड़े निकालने में पानी सहायक होता है  : Drinking plenty water may help to remove Kidney stone in Hindi

अगर आपको गुर्दे की पथरी के लक्षण महसूस होते है तो आप उसको नजरअंदाज न करे। यह एक छोटी पथरी हो सकती है जिसको अधिकांश रुप से किसी भी खास उपचार की आवश्यकता नहीं होती है यह पथरी रोजाना ७-८ गिलास पानी पीकर भी निकल सकती है 

8. किडनी स्टोन से छुटकारा दिलाता है निम्बू और ऑलिव आयल : Lemon and olive oil mixture help to get rid from Kidney stone in Hindi

पथरी को बहार निकलने के लिए 4  चम्मच नींबू के रस के साथ समान मात्रा में ही ऑलिव ऑयल मिलाना चाहिए । और इसे जरूरत के हिसाब से आपको जितने पानी के साथ पीना है आप पि सकते है । इसका सेवन दिन में 2-3 बार करें। तीन दिन तक इसका सेवन लगातार करना चाहिए यदि आपकी पथरी बाहर निकल जाती है तो इसे आगे नहीं दोहराना चाहिए। 

9.गुर्दे के इलाज में सेब के सिरके का सेवन लाभकारी होता है  : Apple cider vinegar treats Kidney Stone in Hindi

सेब के सिरके में क्षार के गुण पाए जाते है जो किडनी स्टोन को घुलने में सहयता करते है। 2 चम्मच विनेगर व 1 चम्मच शहद को 1 कप गुनगुने पानी में  मिलाकर बार बार दिन मे पीना चाहिए ।

10.गुर्दे के पथरी की दवा के रूप में अनार के जूस का उपयोग    : Pomegranate : Home remedies for Kidney Stone in Hindi

अनार में पोटेशियम पाया जाता है जो उन क्रिस्टल्स को बनने से रोकता है जिनके कारण पथरी का निर्माण होता है इसलिए हमे प्रतिदिन अनार का जूस पीना चहिए। अनार के अंदर क्षारीय गुण पाए जाते है जो की पथरी को बनने से रोकते है और यह हमारे मूत्र में एसिड के स्तर को ठीक रखता है। अनार जो होता है वह पथरी की रोकथाम के लिए सबसे अच्छे घरेलू उपाय में से एक उपाय माना जाता है. 

11.किडनी से पथरी निकलाने में तरबूज करता है सहायता : Watermelon helps to cure Kidney Stone in Hindi

तरबूज में पोटेशियम और पानी की मात्रा अधिक पाई जाती है जोकि हमारी किडनी को मजबूत बनाने में सहायता करती है साथ ही यूरिन में एसिड के लेवल को भी बनाए रखती है। अगर आप तरबूज का सेवन करते है तो आपके शरीर में पानी बढ़ता है व जो पथरी होती है वह यूरीन के द्वारा बहार निकल जाती है। 

12.राजमा का सेवन किडनी स्टोन के उपचार में लाभकारी : Rajma se kare kidney ki Pathri ka ilaj

राजमा को रात में पानी में भिगोकर रख दे वा सुबह उबाल ले अब इस पानी को ठंडा करके दिन में कई बार सेवन करे। 

13.किडनी के पथरी के उपचार में प्याज का पानी हे फायदेमंद  : Onion juice : Home remedies for Kidney Stone in Hindi

किसी बर्तन में एक गिलास पानी ले अब इसमें २ प्याज डाल दे और धीमी आंच पर उबाल ले अब इसे ठंडा कर ले और प्याज को पीस ले और इस मिश्रण को छानकर रस निकल ले और १-२ दिन तक इसका सेवन करे। -Kidney Stone Treatment in Hindi

14.गुर्दे की पथरी को बहार निकलने में फायदेमंद है व्हीट ग्रास : Wheat grass beneficial in Kidney Stone in Hindi

किडनी और पथरी के इलाज के लिए व्हीट ग्रास बहुत ही फायदेमंद होती है इसको उबालकर ठंडा करके नियमित रूप से इसका सेवन करना चाहिए। इसके अलावा व्हीट ग्रास किडनी से संबधित सभी बीमारियों का उपचार करने का काम भी करती है। 

15.गुर्दे की पथरी होने के खतरे को कम करता है खजूर : Dates help to prevent from Kidney Stone formation in Hindi 

खजूर के अंदर फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो गुर्दे की पथरी के खतरे को कम करती है इसके लिए आप खजूर को रातभर पानी में भिगाकर सुबह उसका सेवन करे। 

16.किडनी स्टोन निकालने में लाभकारी होता है खीरे का सेवन  : Cucumber : Home remedies for Kidney Stone in Hindi

अगर आपको पथरी हे तो आपको खीरे का सेवन करना चाहिए इसमें पथरी निकलने(Pathri ka ilaj ) में आसानी होती है।

ये घरेलू उपाय फायदा पहुंचते है  लेकिन अगर आपकी पथरी बड़ी हो या आपकी स्थिति गंभीर हो जाती है तो पथरी का उपचार कराएं, सिर्फ घरेलू उपायों पर निर्भर नही रहना चाहिए। -Kidney Stone Treatment in Hindi

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी


मेरा नाम रूचि कुमार है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 452

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top