Unwanted 21 Tablet In Hindi

Unwanted 21 Tablet In Hindi:अन्वॉंटेड 21 टैब्लेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

अन्वॉंटेड 21 टैब्लेट क्या होते हैं:what is Unwanted 21 Tablet-Unwanted 21 Tablet In Hindi

Table of Contents HIDE

अन्वॉंटेड २१ (Unwanted 21 Tablet In Hindi)एक विशिष्ट प्रकार की दवाई या गोली है, जो कि महिला में अंडे का निषेचन या माँ को गर्भवती होने से रोकता है। २१ दिन तक इसकी एक गोली, प्रतिदिन, बिना छोड़े खनी होती है। अगर इस गोली को सही तरीक़े से लिया जाए, तो ये नब्बे प्रतिशत सही होती है

अनवांटेड  21 में इस्तेमाल होने वाली सामग्री:Ingredients used in Unwanted 21-Unwanted 21 Tablet In Hindi

  • Levonorgestrel
  • Ethinyloestradio

अन्वॉंटेड 21 टैब्लेट के काम करने का तरीक़ा:The way Unwanted 21 Tablet works-Unwanted 21 Tablet In Hindi

किसी और दवाई को इस गोली के साथ आप इस्तेमाल करेंगे तो या तो इसके साइड-इफ़ेक्ट बड़ा सकते हैं। अगर ऐसी कोई स्थिति बनती है, तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से बात करें। 

निम्न ड्रग्स के साथ यह इस्तेमाल किया जा सकता है: 
  • करबमजेपीन 
  • फ़ीनोबार्बटॉल 
  • फ़ेल्बमेट 
  • अमिनोग्लुतेथिमैड 
  • ओक्षकरबजेपाइन 
  • डायकूमरॉल 

अन्वॉंटेड 21 का इस्तेमाल कब करें:When to use Unwanted 21-Unwanted 21 Tablet In Hindi

  • मासिक धर्म में होने वाले दर्द को काम करने।
  • गर्भ की रुकावट करने।
  • पिरीयड में होने वाली ब्लीडिंग को रोकने।
  • मासिक चक्र को सही करने हेतु।
  • स्तनों में होते दर्द को रोकने।
  • अगर योनी में ख़ून आए तब। 
  • अस्थायी बांझपन को रोकने हेतु।

अन्वॉंटेड 21 को लेने का तरीका:How to take the Unwanted 21

  • नाम जैसे हमें बताता है ही, की इसके एक पैक  में २१ गोलियाँ आती हैं। इसे आपको  मासिक धर्म शुरू होने के बाद, लगातार इक्कीस दिन लेनी होती है। हमें इस बात का ध्यान देना होता है, कि आप बीच में इसे एक दिन भी ना छोड़ें। इक्कीस दिन होने के बाद, आपको सात दिन का एक गैप देना होता है।
  • उन सात दिन के बाद, वापस नए पैक से शुरू करना होता है। कोशिश करें की हर-दिन एक ही समय पर गोली लें। इससे सबसे पहली बात, आपके शरीर की घड़ी बनी रहेगी, और दूसरी बात, आपको याद भी रहेगा।
  • अगर गोली लेने के दो घंटे के बाद उल्टी हो जाती है, या दस्त लग जाती है, तो उस हालत में कंडोम का इस्तेमाल करें, गोली लेना भी चालू रखें। एक और बात, अगर आप को उल्टी हो जाए,तो दूसरी गोली ज़रूर लें।
  • इन सभी निर्देशों को ध्यान से समझ लें और तभी गोली लेना शुरू करें।

अन्वॉंटेड-२१, इन सबको माना है:These people should not use unwanted 21 tablets

  •  गर्भवती महिलाएं।
  • 35 से ज़्यादा वर्ष  से ज़्यादा उम्र की महिलाएँ।
  • ज़्यादा भार या वज़न वाली महिलाएँ।
  • स्तन कैन्सर से पीड़ित महिलाएँ।
  • जिन्हें मैग्रीन हो।
  • मधुमेह या शुगर के मरीज़।
  • बच्चा होने के बाद।
  • बच्चे को दूध पिलाते समय।
  • बच्चा होते ही।
  • लिवर की बीमारी होने पर।
  • रक्तचाप या हृदय रोग वाली महिलाएँ।
  • धूम्रपान करने वाली औरतें।
  • यदि सब सही होता है, तो इस गोली को कभी लम्बा नहीं चलना चाहिए, अन्यथा इसका बुरा असर पड़ता है।

अन्वॉंटेड-२१ के दुष्प्रभाव :Sideeffect Of unwanted 21

  • स्तनों में दर्द।
  • सिर में दर्द।
  • उल्टी।
  • जी मचलना या नॉज़ीया।
  • चेहरे पर मुहांसे।
  • एलर्जी
  • कोमल स्तन होना।
  • मासिक धर्म का अनियमित होना।
  • शरीर का भार बढ़ना।
  • सांस लेने में दिक्कत।
  • पेट में दर्द
  • सर चकराना या ऐसे ही चक्कर आना।
  • नेत्रों में जलन या दिक्कत।  
  • योनी में जलन या दिक्कत।
  • भर काम होना।

अन्वॉंटेड-21 टैबलेट के बारे में कुछ ख़ास बातें  :A few special things about the Unwanted-21 Tablet

  • यह एक विशिष्ट गोली है, और इसका इस्तेमाल चिकित्सक से बात करके ही करें।
  • भोजन खाने के बाद ही ये दवा लें।
  • अगर आप डॉक्टर से सलाह लेकर ये शुरू करेंगी, तो आपके  शरीर को इस गोली की आदत नहीं पढ़ेगी।
  • अगर आप बच्चे को दूध पिला रही हैं, तो उस समय इस दवा को ना लें, क्योंकि यह दूध में मिलकर, बच्चे को हानि पहुँचा सकती है। जब भी इसे ले रजें हों, तो डॉक्टर से सलाह लेते रहें।
  • यदि आप किसी एक दिन की खुराक लेनी भूल गयी हों, तो अगले दिन दो दिन की दवा लें, नहीं तो आपकी प्रेग्नन्सी को ख़तरा रहेगा।
  • इस गोली को लेकर गाड़ी ना चलाएँ , क्योंकि इसके बाद चक्कर, नींद और उल्टी आने का ख़तरा रहता है।
  • यदि इस दवा को निर्देशित तरीक़े से लिया जाए, तो यह 95% सही रहती है।
  • वैसे अन्वॉंटेड-२१ एक पूरी तरह से सुरक्षित दवा है, फिर भी शुरू करने से पहले, आप एक बार डॉक्टर की सलाह में, तो ज़्यादा अच्छा रहेगा।

इन बीमारियों में Unwanted 21 का यूज़ ना करें:Do not use Unwanted 21 in these diseases

  • दिल का दौरा।
  • डिप्रेशन।
  • उच्च रक्तचाप 
  • एडीमा
  • कीडनी फैलियर

अन्वॉंटेड-२१ की सावधानियाँ:unwanted-21 precautions

  • पैंतीस वर्ष की महिला हो, तो इस्स दवा को ना लें।
  • अगर आपको टी बी है या आप कोई और बड़ी बीमारी की दवाई ले रहें है, तो यह डॉक्टर से पूछ कर ही लें।
  • अगर आपको इससे ऐलर्जी हो, तो डॉक्टर से सलाह लें।
  • इस गोली को शराब के साथ बिलकुल ना लें।

अन्वॉंटेड-२१ के ज़रूरी सुझाव:Important tips for Unwanted 21

  • इस गोली  को ख़ाली पेट ना लें।
  • आपके शरीर को इस गोली की आदत नहीं पड़ेगी, अगर आप डॉक्टर के बताए हुए निर्दोषों के अनुसार इसे लेंगे।
  • इसेय स्तनपान करते समय बिलकुल ना लाइन।
  • आप इसे एक दिन बाई ना छोड़ें। अगर कभी छूट जाता है, तो अगले दिन दो दिनों की दवा लें

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top