Taxim O Tablet in hindi

Taxim O Tablet in hindi : टैक्सिम ओ टैबलेट की जानकारी फायदे, उपयोग और नुकसान

क्या होता है टैक्सिम ओ टैबलेट? : What is Taxim O Tablet?

  • यह एक तरह की ऐंटीबायआटिक गोली होती  है। टैक्सिम ओ (taxim o) टैब्लेट, बाक़ी तरह के टैब्लेट या दवाओं से अधिक असरदार होती है। इसका अहम इस्तेमाल बैकटेरिया से फैलने वाले इन्फ़ेक्शन को रोकने के लिए किया जाता है। 
  • मगर  एक आवश्यक बात ये भी है, की इसका इस्तेमाल, कुछ समस्याओं में करना कनलेवा भी हो सकता है। 
  • टैक्सिम ओ टैबलेट अहम तरीक़े से, टॉन्सिलिटिस, फ़ूड-पाइप का रोग , मूत्र नलिका और साँस लेने वाली नलिका में, बैक्टीरिया के इन्फ़ेक्शन, के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है। इनके साथ-साथ, कुछ मामलों में, यह कान के संक्रमण और त्वचा के संक्रमणों के उपचार करने में भी उपयोग किया जाता है।

टैक्सिम ओ टैबलेट के निर्माता : Manufacturer of Taxim O Tablet

इस दवा के निर्माता होते हैं: अलकेम लैब्रटॉरीज़ प्राइवट लिमिटेड (Alkem Laboratories Pvt. Ltd.)-Taxim O Tablet in hindi

टैक्सिम ओ टैबलेट के उपयोग: Uses of Taxim O Tablet in hindi

 यह  बात हम पहले भी कर चुके हैं, की टैक्सिम ओ टैबलेट, हमारे शरीर को बैक्टीरिया के संक्रमण से बचते हैं। इसको उपयोग करने की परामर्श, कोई चिकित्सक तभी देता है, जब ऐसा कोई संक्रमण, उसे दिखता है। ऐसे संक्रमण या इन्फ़ेक्शन निम्न जगह होते हैं:

  • कान 
  • नाक 
  • साइनस 
  • गले [ग्रसनीशोथ (Pharyngitis)]
  • टन्ज़िलिटिस (Tonsillitis)
  • छाती और फेफड़ों (ब्रोंकाइटिस, निमोनिया)
  • सामान्य टाइफोइड (Typhoid)
  • सामान्य सूजाक (Gonorrhea
  • मूत्र प्रणाली [सिस्टिटिस (Cystitis)
  • गुर्दे के संक्रमण

हम इसकी बात कर चुके हैं कि  यह टैब्लेट, एक ऐसा एंटीबायोटिक है, जो सेफलोस्पोरिन वर्ग से संबंधित होता है।

इसका इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार के जीवाणु संक्रमणों, के इलाज के लिए किया जाता है। 

यह साँस की नली के इन्फ़ेक्शन (जैसे निमोनिया), मूत्र पथ, कान, नाक साइनस, गले और कुछ यौन संचारित रोगों के संक्रमण में काफ़ी प्रभावित होता है।

टैक्सिम ओ टैबलेट का इस्तेमाल कब और कैसे करें: When and how to use

  • टैक्सिम ओ टैबलेट एक ऐसी गोली है, जो कि एक डॉक्टर या एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के परामर्श पर ही लेनी चाहिए। इसका एक नियमित स्केजूल के अंतर बनाकर  ही इस्तेमाल होना चाहिए। 
  • अगर  आप इसे  रोज़ाना एक ही  टाइम पर लोगे, तो आपको इसे याद रखने में मदद  होगी।
  • इसका इस्तेमाल इस बात पर भी निर्भर करेगा, कि आपकी तकलीफ़ किस प्रकार की  है। पर एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, की किसी भी ऐंटीबायआटिक का पूरा कोर्स, आप ख़त्म करें। यह कोर्स आपको, सही तरीक़े से, आपके चिकित्सक के परामर्श से ही मिल सकेगा।
  • इसे आप तब तक लेना ना रोकें, जब तक आप अधिक अच्छा या बेहतर अनुभव ना करें। इसमें सबसे आवश्यक बात यह है, कि अगर आप इसे जल्दी लेना बंद कर दें, तो कुछ ख़तरनाक और डरावनी  बैक्टीरिया को, आप ज़िंदा छोड़ देंगे, और वो अपने जैसे कई और बैक्टीरिया बना देगी। यह आपके शरीर के लिए ख़तरनाक और ख़राब हो सकता है।
  • यह वाइरल संक्रमण, जैसे ज़ख़ाम आय फ़्लू में कुछ ख़ास परबहवित  नहीं कर पाएगा।
  • एक और आवश्यक बात यह है, कि किसी भी एंटीबायोटिक का इस्तेमाल तब रोक दें, जब आपको उसकी ज़रूरत  न हो। इससे यह  आपके शारीरिक प्रणाली को, भविष्य के दवाइयों के उपयोग के लिए, कम प्रभावी बना सकता है।
  • इस गोली के सामान्य रूप से यह दुष्प्रभाव देखे जाते हैं- मत्तलि, पेट दर्द, अपच और दस्त। 
  • इन सब के साथ, अगर आप कोई और परेशानी का अनुभव करें, तो अपने चिकित्सक को ज़रूर सूचित करें, और बताएँ कि आपको इनमें से क्या-क्या महसूस हो रहा है। 

टैक्सिम ओ टैबलेट काम कैसे करता  है? :How it works?

  • ऐसे अगर देखा जाए, तो तकनीकी रूप से, यह एक एंटीबायोटिक होती है, जो तीसरी पीढ़ी के सेफलोस्पोरिन (Cephalosporins) के वर्ग में आती है। Taxim O 200 का सक्रिय घटक सेफ़िक्षिम (Cefixime) है।
  • सेफ़िक्षिम में एक से ज़्यादा पेनिसिलिन-बाइंडिंग प्रोटीन होता है, जो बैक्टीरिया की कोशिका-भित्ति यानी की सेल की दीवारों (Cell Wall) में पेप्तिदोगलिकन (Peptidoglycan) के बनने  को रोक देता है। इस प्रक्रिया से बैक्टीरिया के बढ़ने पर लगाम लग जाती है, और संक्रमण थम जाता है।

टेक्सिम ओ टैबलेट के फ़ायदे: Benefits of Taxim O Tablet in hindi

  • टेक्सिम ओ इन इन सभी रोगों के इलाज  में काम आती है:
  • बैक्टीरियल मैनिंजाइटिस (Bacterial Meningitis)
  • बैक्टीरियल सेप्टीसीमिया (Bacterial Septicemia)
  • गोनोकोकल संक्रमण (Gonococcal Infection)
  • मूत्र पथ के संक्रमण (Urinary Tract Infection)
  • निमोनिया (Pneumonia)
  • हड्डियों और जॉइंट के  संक्रमण (Bone And Joint Infections)
  • त्वचा और संरचना संक्रमण (Skin And Structure Infection)
  • गले में इन्फेक्शन
  • साइनस
  • कान में संक्रमण
  • स्किन इन्फेक्शन
  • टाइफाइड बुखार

टैक्सिम ओ टैबलेट के दुष्प्रभाव: Side effects of Taxim O Tablet in hindi

इस टैब्लेट के उपयोग से यहाँ नीचे दिए गए सभी दुशप्रभाव हो सकते हैं:

  • लाल चकत्ते या रेशस 
  • सीने में दर्द (Chest Pain)
  • गले में खराश (Sore Throat)
  • पेशाब के समय मुसकिलात या दर्द (Difficulty Or Painful Urination)
  • चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन (Swelling Of Face, Lips, Eyelids, Tongue, Hands And Feet)
  • दस्त
  • सिरदर्द
  • पेट में गैस बनना 
  • खाना हज़म न होना 
  • चक्कर आना
  • कठोर पेट दर्द 
  • पीलिया
  • सूजन

अगर आपको एंटीबायोटिक्स से कोई भी एलर्जी है, या आपको किडनी या लिवर की कोई दिक्कत है, तो इस टैब्लेट के इस्तेमाल से पहले ही, आपको अपने डॉक्टर को यह बात बतानी चाहिए।

आपको अपने चिकित्सक को, उन सभी बीमारियों और दवाओं के बारे में भी बताना चाहिए, जिनका आप सेवन करते हैं । यह इसलिए क्योंकि उन दवाइयों का इस टैब्लेट के साथ  सेवन करना या तो फ़िज़ूल हो सकता है या जानलेवा हो सकता है।

इस बारे में और जानकारी लेने के लिए आप अपने चिकित्सक से ज़रूर परामर्श लें।

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top