Sumo Tablet in hindi

Sumo Tablet in hindi : सूमो टैबलेट क्या है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

सूमो टैबलेट का निर्माण:

  • इस दवा का निर्माण: अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd)
  • इस दवा की रसायनिक संरचना: निमेस्लाइड-Nimesulide, पारासेटमोल – Paracetamol
  • दवा का उपयोग कैसे हो: चिकित्सक द्वारा परामर्श आवश्यक नहीं है।

सूमो टैबलेट की जानकारी: What is Sumo Tablet in hindi

  • सूमो की गोली का अहम रूप से तेज़ दर्द, मासिक धर्म के ऐठन का कोई भी दर्द, पीठ का दर्द, ऑपरेशन के बाद का दर्द, पुराने हड्डियों से सम्बंधित दर्द और ताप के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है।
  • यह एक नॉन-इन्फ़्लैमटॉरी पीड़ा निवारक दवा होती है, जो कि एक नान-सटेरोईडल भी होती है। वैसे यह दवा एक ही श्रेणी की दो दवाइयों का मेल है।
  •  इसी कारण यह  NSID ( नॉन-सटेरोईडल-नॉन-इन्फ़्लैमटॉरी ड्रग) से प्रमाणित है। यह सही मायनों में हमारे शरीर के दर्द या पीड़ा के सभी संकेतों को रोकती है। वहाँ ये दवा एक एंज़ायम  जिसे कहते हैं साइक्लोऑक्सीजिसेस, के पैदा होने से रोकती है, और इसी वजह से दर्द को भी राहत मिलती है। यह दवा साफ़ तौर पर दर्द को दूर करने वाली काफ़ी प्रणालियों को शुरू करने का कार्य करती है।
  • माना जाता है कि साइक्लोऑक्सीजिनेज और प्रोस्टाग्लैंडीन की सूजन, जोड़ों में सूजन और ऐसी कई और चीज़ें हमारे शरीर में दर्द को बढ़ाने की वजह बनते  हैं।
क्या होता है साइक्लोऑक्सीजिनेज?

जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं, कि यह एक प्रकार का एंज़ायम होता है, जो कि प्रोस्टाग्लैंडीन नाम के एक तत्व के बनने में मदद करता है। असली में हमारे शरीर में, इस तत्व का अहम काम होता है जोड़ों के दर्द और सूजन को पैदा करना। तो सूमो टैबलेट साइक्लोऑक्सीजिनेज के पैदा होने से रोकती है, और इसी वजह से, यह दर्द के साथ उसके बाक़ी सिम्प्टम्ज़ पर भी काम करती है और उसे ग़ायब कर देती है। -Sumo Tablet in hindi

सूमो टैबलेट के खुराक की एक आवश्यक सूचना:

  • अगर सूमो की गोलियों को बहुत ज़्यादा खुराक में लिया जाए, तो इस दवा का इस्तेमाल, शरीर में सूजन के उपचार के लिए भी किया जा सकता है, मगर इस दवा के हानिकारक साइड-इफ़ेक्ट की वजह से, इसको बहुत लम्बे समय तक लेना लाभदायक नाही होता है।
  • इसी वजह से, इसे पंद्रह दिनों के भीतर ही इस्तेमाल बंद करने के दिशा-निर्देश दिए जाते हैं।
  • तो चलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि सूमो की गोलियों के क्या-क्या फ़ायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव होते हैं। हम इनके अलावा इस दवा के साथ पारस्परिक क्रिया करने वाली और दवाइयों और अन्य सूचना भी देंगे। 

सूमो टैबलेट के फ़ायदे और उपयोग : Benefits & Uses of Sumo Tablet in hindi

जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं, की यह दवा एक एनाल्जेसिक, एन्टीप्रैटिक और एंटी-भड़काऊ ड्रग के रूप में उपयोग की जाती है। यहाँ पर हम आपको एक सूची दे रहे हैं उन सब बीमारियों या समस्याओं की, जिनका इस दवा से इलाज होता है:

यह सूची अब भी पूरी नाही है। इस गोली के और भी कई लाभ और उपचार हो सकते हैं। जब कभी भी आप इस गोली का इस्तेमाल शुरू करने वाले हैं, तो एक बार अपने चिकित्सक से सलाह ज़रूर लें।

सूमो टैबलेट के दुष्प्रभाव : Side Effects of Sumo Tablet in hindi

इस गोली के सेवन से कुछ दुष्प्रभाव देखे गए हैं। हम उन साइड-इफ़ेक्ट की एक सूची आपको दे रहे हैं:

  • पेट के नीचे के हिस्से में पीड़ा (Abdominal  Pain) Abdominal pain in pregnancy in hindi:प्रेग्नेंसी में पेट दर्द
  • दस्त लगना (Diarrhoea)
  • मत्तली और उल्टी (Nausea Or Vomiting)
  • त्वचा पर चकत्ते (Skin Rash)
  • खारिश या खुजली (Itching)
  • गैस 
  • त्वचा का लाल होना
  • बीमार और कमज़ोर महसूस करना|
  • उच्च रक्त चाप
  • सोने का बहुत ज़्यादा मन करना 
  • सांस फूलना
  • खून की कमी
  • चक्कर आना
  • सांसो में कमी
  • ज्यादा पसीना आना
  • सूजन
  • त्वचा पर बैगनी धब्बे होना|
  • त्वचा पर गंभीर खुजली|
  • एनेमिया 
  • लिवर में दिक्कत होना 
  • भूख का गिर जाना या बिलकुल कम लगना
  • पेट खराब

यहाँ दिए गए दुष्प्रभावों सभी सिर्फ़ हो सकते हैं, पर ये ज़रूरी नाही की यह होंगे ही। अगर आपको इस सूची में दिए गए किसी भी साइड-इफ़ेक्ट का पता चलता है, और वो जल्दी जाते नाही हैं, तो आप तुरंत ही अपने चिकित्सक से मिलें।

सुमो टैबलेट की सावधानियां  : Preacautions of Sumo Tablets in Hindi

इस गोली  का इस्तेमाल शुरू करने से पहले, आप एक बार अपने चिकित्सक को सूचित करें और यह भी बताएँ की आप कौन-कौनसी दवाइयों का उपयोग कर रहे हैं। इसके साथ उन्हें इस बात की सूचना भी दें कि आप गिलहाल में आपके सवबथ्य की स्थिति कैसी है। सदा अपने चिकित्सक के सलाह देने पर ही दवाओं का इस्तेमाल शुरू करें। और यदि इस दवा के लेने के बाद भी आपकी हालत में कोई सुधार नही हो रहा और आपकी तबियत और ख़राब हो रही है, तो जल्द से जल्द अपने चिकित्सक को बताएँ। 

  • यदि आपको गैस्ट्रिक अल्सर है तो इसका इस्तेमाल न करें।
  • महिलाओं में बच्चा पैदा करने की शक्ति को यह ग़ायब भी कर सकता है।
  • यदि आप रोज शराब पीते हैं , तो इस गोली का इस्तेमाल न करें।
  • अगर आप नेमोसिलाईड से इंटॉलरंट हैं, तो कृपया करके इस गोली का इस्तेमाल ना करें।
  • अगर आप परसेटमोल से इंटॉलरंट हैं, तब भी आप इस गोली का इस्तेमाल ना करें।

 अगर आपकी खुराक छोट जाए, तो क्या करें?

  • यदि आप ग़लती से भी इस गोली की एक भी खुराक लेना भूल जाएँ, तो जैसे ही आपको याद आए, आप उसे ले लें। 
  • यदि आपका अगले डोसिज का टाइम पास आरहा है, तो फिर जो गोली छूट गयी है, उसे भूल जाएँ और अपने नए स्केजूल पर काम करें। उसे फिर से तैय्यार करें। वैसे भी जब कोई दवा आप छोड़ देते हैं, तो ध्यान दीजिए कि आप उसको कवर करने के लिए अधिक दवा को ना लें।
  • यदि आप रोज़ अपनी दवा की खुराक लेना भूल रहे हैं, तो कृपया करके उस समय पर एक अलार्म लगाएँ, जो आपकी मदद करेगा। या फिर अपने किसी मित्र या परिवार के सदस्य को भी यह बता सकते हैं, की वो आपको याद दिलाए। और यदि आपने बहुत ज़्यादा खरकें छोड़ दी हैं, तो जो छूट गया है उसके बारे में ज़्यादा ना सोचें और अपने चिकित्सक से मिलकर आराम से बात करें।

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

मेरा नाम रूचि कुमार है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 452

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top