What is stomach cancer, symptoms of stomach cancer, causes of stomach cancer, treatment of stomach cancer, home remedies for stomach cancer

Stomach cancer(पेट दर्द)क्या है?लक्षण,कारण,उपचार,घरेलू उपाय

आज देखा जाए तो हर व्यक्ति पेट दर्द और गैस जैसी परेशानियों से परेशान है ओर पता ये छोटी छोटी बीमारियां कब बड़ी ओर घातक कैंसर जैसी बीमारी का रूप ले लेता है। कैंसर सभी कैंसरो की तरह  बहुत ही घातक कैंसर होता है।पेट का कैंसर(Stomach cancer) भी उन्हीं में से एक है जो पूर्ण रूप से पेट की आंतों में स्थित कोशिकाओं को हानि पहुंचाते है।यह एक घातक बीमारी है जिससे मनुष्य का पूरा अंग रोग ग्रस्त हो जाता है।

पेट का कैंसर क्या है ( What’s is stomach cancer)

यह पेट का कैंसर गैस्ट्रिक कैंसर के नाम से जाना जाता है। यह बहुत असाधारण घातक कैंसर कोशिकाओं का एक पूरा समूह होता है जो पेट के हिस्सों में ढेर बनाए हुए रखता है।यह पेट की आंतरिक परतों में स्थित कोशिकाओं में पूर्ण रूप से विकसित होते हैं और धीरे-धीरे पेट की पूरी दीवारों की कोशिकाओं में फैलते जाते हैं।पेट के पास स्थित महत्वपूर्ण अंगों में फैलते हैं जैसे जिगर अग्न्याशय ग्रास नली आंत आदि।पेट का कैंसर बहुत ही घातक होता है सही टाइम पर पता ना चलने से मरीज की जान भी जा सकती है।

पेट के कैंसर के लक्षण ( symptoms Of Stomach cancer)

  • यहां पेट का कैंसर धीरे-धीरे कई सालों में पेट में विकसित होता है इसीलिए इस कैंसर का अनुमान लगाना थोड़ा अनुचित होता है।
  • पेट के कैंसर के लक्षण है जैसे भूख ना लगना धीरे-धीरे वजन का कम होना सीने आदि में जलन पैदा हो जाना पाचन तंत्र में खराबी आ जाना उल्टी आना थोड़ी-थोड़ी देर पर उबकाई  लेना।
  • उल्टी के साथ रक्त का दिखना या फिर खून की उल्टी होना मुख्य लक्षण है।
  • शरीर में सूजन का आना।
  • मल मूत्र त्यागते समय रक्त का दिखना।
  • शरीर में कार्य करने की इच्छा नहीं होती है शरीर थोड़ा थका थका सा महसूस करता है।

पेट के कैंसर के कारण ( Reasons For Stomach cancer)

  • तंबाकू धूम्रपान ज्यादा करने वालों को पेट के कैंसर के होने का ज्यादा खतरा बना रहता है।
  • भोजन में फल सब्जियों का इस्तेमाल ना करना भी एक मुख्य कारण हो सकता है ज्यादा मीट खाने वालों में कैंसर होने की संभावना रहती है।
  • शराब का सेवन करना भी पेट के कैंसर को बढ़ावा देता है लगातार शराब पीने से पेट में कैंसर पनपता रहता है।
  • कहा जाता है कि ज्यादा मोटापे के कारण भी पेट के कैंसर होने की संभावना रहती है।
  • अत्याधिक भुने तले हुए भोजन का सेवन करने से पेट का कैंसर विकसित होता है ज्यादा नमक वाला भोजन करना हानिकारक होता है।

पेट के कैंसर का उपचार ( Treatment for stomach cancer)

मरीज की स्थिति के अनुसार डॉ उनका इलाज करते हैं। रोग जितना गंभीर होता है डॉक्टर उसकी रोकथाम के लिए विभिन्न सर्जरी या कीमोथेरेपी रेडिएशन दवाएं आदि का इस्तेमाल कर इस रोग का उपचार करने में अपना पूरा योगदान देते हैं।

  • सर्जरी

सर्जरी द्वारा रोग ग्रस्त ऊतक या कोशिकाओं को काटकर बाहर निकाल देते हैं ताकि स्वस्थ उतर ऊतक तक उनसे प्रभावित ना हो।सर्जरी द्वारा कुछ स्वस्थ कोशिकाओं को भी काट कर निकाल दिया जाता है ताकि कैंसर दोबारा होने की कोई संभावना न रहे।

  • कीमोथेरेपी

कीमोथेरेपी में डॉक्टर कुछ उपयोगी दवाओं का इस्तेमाल करते है।जो रोग ग्रस्त अंगों पर आक्रमण कर कैंसर कोशिकाओं को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं अगर कोशिकाओं में या कैंसर फैल भी रहा है। तब भी कीमोथेरेपी में इस्तेमाल हुई दवाएं उन पर आक्रमण कर उनको फैलने से रोक लेती है। कीमो थेरेपी में साइटोटोक्सिक दवा का इस्तेमाल होता है जो बहुत ही उपयोगी साबित हुई हैं।

  • रेडिएशन थेरेपी

ऊर्जा किरणों की मदद से कैंसर कोशिकाओं को नष्ट कर दिया जाता है ज्यादा खून या दर्द होने पर रेडिएशन थेरेपी को सबसे उपयोगी समझा जाता है रेडिएशन थेरेपी द्वारा कैंसर कोशिकाओं को जल्दी ही नष्ट कर दिया जाता है।

  • दवाएं

डॉक्टर कैंसर से निजात के लिए यह जरूरी दवाओं का इस्तेमाल करते हैं जैसे सूटेंट (सनीटीनिब;ग्लिवेक (इमानिटिनिब; imatinib) आदि उपयोगी दवाएं हैं जो कैंसर कोशिकाओं को फैलने से रोकने के साथ-साथ पूरी तरीके से नष्ट करने की क्षमता रखते हैं। 

पेट के कैंसर के लिए घरेलू उपाय ( Home Remedies)

  • पेट के कैंसर को दूर करने के लिए घरेलू उपायों में हल्दी बहुत ही लाभदायक साबित हुई है हल्दी में मौजूद पौष्टिक तत्व पेट में बढ़ते हुए कैंसर को रोकने में हल्दी बेहद फायदेमंद साबित हुई है पेट के कैंसर से बचाव के लिए हल्दी को बहुत ही उपयोगी माना गया है
  • कैंसर से बचाव के लिए लहसुन को बहुत ही उपयोगी माना गया है लहसुन की दो कलियों को भोजन के बाद चबाने से पेट के कैंसर में जल्द ही आराम मिलता है यह क्रिया आप सुबह शाम लगातार करते रहे।
  • पेट के कैंसर के लिए दही भी बहुत ही उपयोगी होती है आप दही का सेवन करते रहे।
  • रोज आप व्यायाम करते रहे इससे पेट का कैंसर पनपने नहीं पाता है क्योंकि मोटापे को पेट के कैंसर की वजह माना जाता है ऐसे में आप व्यायाम द्वारा अपने शरीर को फिट रख सकते हैं।
  • ज्यादातर आपने भोजन में पौष्टिक सब्जी और फलों का सेवन करते रहे।

पेट का कैंसर एक भयानक बीमारी है जो मनुष्य को पूरी तरीके से नष्ट कर देने की क्षमता रखता है।साथ ही साथ हमने आपको उपचार और घरेलू उपचार दोनों ही का विस्तार किया है उम्मीद करते हैं कि आपको इस पोस्ट से पेट के कैंसर के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां हासिल हो चुकी होगी। कीसी भी प्रकार की पेट सम्बन्धित बीमारी के लिए अपने नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें।

कैंसर के बारे में कुछ और महत्वपूर्ण जानकारिया


मेरा नाम रूचि कुमार है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 452

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top