Pet Saffa Churna in hindi

Pet Saffa Churna in hindi:पेट सफा चूर्ण की जानकारी फायदे, उपयोग और नुकसान

पेट सफा चूर्ण की जानकारी:Information about Pet Saffa Churna

  • जैसा कि नाम साफ़ बताता है, यह एक उत्पाद है जो कि पेट को साफ़ रखता हाई और क़ब्ज़ को दूर करता है।
  • आयुर्वेद यह बताता है, कि याड़ी पेट साफ़ नहीं होता, तो वह एक तरह से, कई बीमारियों का जड़ बंता है। तो उस हिसाब से, पेट सफ़ा एक ऐसी दवा है, जो काफ़ी बीमारियों को होने से बचता है।
  • आज हम आपको इस लेख के माध्यम से, इस उत्पाद की सामग्री क्या होती हैं, इसहोको  उपयोग कब और कैसे करते हैं, और इसके क्या-क्या फ़ायदे और दुष्प्रभाव होते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

दिव्य कायाकल्प वटी क्या है?फायदे, उपयोग और नुकसान

पेट सफ़ा चूर्ण बाज़ार में ऐसे मिलता है:This is how Pet Saffa Churna is found in the market

  • पेट सफ़ा, बाज़ार में टेबलेट और चूर्ण के रूप में  मिलता है।
  • दोनो की सामग्री वही होती हैं, इसीलिए इनका असर भी बराबर होता है।

पेट सफ़ा चूर्ण की क़ीमत: Pet Saffa Churna Price

वैसे चूरन हो या टेबलेट, बाज़ार में दोनो की क़ीमत है: 78 रुपय।-Pet Saffa Churna in hindi

पेट सफ़ा चूर्ण में सामग्री: Pet Saffa Churna content in powder

पेट सफ़ा के चूर्ण में निम्नलिखित सामग्री होती है:

  • सनाय की पत्तीया
  • काला नमक
  • अजवाइन
  • इसबगोल
  • त्रिफला चूर्ण
  • सेंधा नमक
  • सोडियम बाइकार्बोनेट
  • सौंफ
  • हरीतकी
  • जीरा
  • और अरंडी का तेल

इसमें प्रेसेरवाटिव के तौर पर घी होता है।

पेट सफा चूर्ण की खुराक: Pet Saffa Churna Dose

पेट सफ़ा के पक्केट पर प्रिंट में छपे होते हैं यह निर्देश:

  • एक से डेढ़ टीस्पून, यानी कि तीन से छह ग्राम, रात को सोने से पहले, गरम पानी के साथ, आप इसका सेवन कर सकते हैं।
  • इसका सेवन 7 -8 दिनों तक प्रतिदिन कर सकते हैं।

इसके बाद क़रीब एक-दो दिन बाद, आप इसका सेवन कर सकते हैं,या इसको तभी लें, जब आपको पेट की दिक्कत हो रही हो।

पेट सफ़ा चूर्ण के फ़ायदे:Benefits of Pet Saffa Churna

– अब तक तो आप जनते ही हैं कि इस दवा का अहम लाभ होता है क़ब्ज़ को दूर करना।इसी संदर्भ मेन, एक और दिलचस्प बात होती है कि इस उत्पाद में, ऐसे कई और तत्व भी पाए जाते हैं, जो कि हमें क़ब्ज़ से जल्द से जल्द छुटकारा दिलाते हैं।

  • – पेट सफ़ा चूर्ण, हमें गैस की दिक्कत का भी उपचार होता है। यदि किसी को गैस की दिक्कत हो, तो उससे आमतौर पर सर भी भारी होने लगता है। तो पेट सफ़ा के उपयोग से गैस की दिक्कत से निवारण मिलता है।
  • पेट सफ़ा चूर्ण के इस्तेमाल से आँतों की भी अच्छे से होती है ।
  • इससे आपके शरीर को रफ़्फ़ेज भी मिलता हाई, और आपका मल सहज होता है।
  • यानि किसी के पेट मे अम्ल या एसिड बन रहा हो, तो उस दिक्कत को भी पेट सफ़ा चूर्ण दूर करता है। वैसे जब आपके पेट में एसिड भी बन रहा होता है, तो वो कई और दिक्कतों को पैदा करने लगता है। इसी कारण, अमल बनते ही पेट सफ़ा चूरन का उपयोग करें और उसे रोकें।

पेट सफा चूर्ण का उपयोग कैसे करें:How to use Pet Saffa Churna

  • सोने से पहले, 1-2 चम्मच पेट सफा चूर्ण, रात को सोने से पहले गुनगुने पानी से मिला कर खाएँ।
  • इस बात को सदा याद रखें, कि इस चूर्ण का दिन में एक बार हाई सेवन किया जाना चाहिए। आप इसे सोतने से पहले ले सकते हैं।
  • वैसे इस चूर्ण को लगातार ले सकते हैं, पर इस बात पर ध्यान दें, कि यदि आपको पेट में कोई भी समस्या हो, तभी इसका उपयोग करें।

पेट सफ़ा चूर्ण से सावधानियाँ- Precautions of Pet saffa Churna in Hindi

  • 15 साल से कम उम्र के बच्चे, इस चूर्ण को लेना ना शुरू करें।
  • यदि आपको दस्त है, तो आप इसको लेने की ग़लती ना करें।
  • यदि आपको पेट दर्द है, तो इस चूर्ण का उपयोग न करें।
  • चिकित्सक की सलाह के बग़ैर, इस चूर्ण को अधिक लम्बे वक़्त तक नहीं लें।
  • प्रेग्नंट या गर्भवती और स्तनपान करने वाली औरतों को इसको नहीं लेना चाहिए।
  • यदि आपकी आंतो में कोई बाधा है, तो इसका इंटेज़ार न करें|
  • अनियंत्रित हाई BP में पेट सफा चूर्ण नहीं लेना चाहिए।

पेट सफा चूर्ण के दुष्प्रभाव -Side Effects of Pet saffa Churna in Hindi

यदि पेट सफ़ा चूर्ण को डॉक्टर के दिशा-निर्देशों के हिसाब से किया जाए, तो इसका कोई साइड-इफ़ेक्ट नहीं होता है। इस चूर्ण में सनाय की पत्तियाँ होती हैं, जिसकी वजह से हमें दस्त तो लग ही सकती हैं, साथ में पेट दर्द की दिक्कत भी हो सकती हैं। यह रहे पेट सफ़ा चूर्ण के इस्तेमाल से होने वाले साइड-इफ़ेक्ट्स:

यदि आपको इन दुष्प्रभावों के सिवाय कोई नया दुष्प्रभाव का पता चलता है, तो कृपया कर अपने नज़दीकी चिकित्सक या फ़ार्मसिस्ट से सम्पर्क करें।

पेट सफा चूर्ण के ओवरडोज़ की समस्या -Over Dose of Pet saffa Churna in Hindi

पेट सफ़ा चूर्ण को कभी भी खुराक से ज़्यादा मात्रा में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि ज़्यादा मात्रा में खाने से, आप अपने लक्षणों में बहुत अधिक सुधार तो पाएँगे नहीं, पर आपकी तबियत बिगड़ सकती है। अधिक मात्रा में लेने से आपको बहुत अधिक दुष्प्रभाव हो सकते हैं। सबसे बड़ी दिक्कत यह भी हो सकती है, कि यह आपको दस्त या लूज़ मोशन कर सकती हैं।

अगर आप पहले से ही कोई दवा ले रहे हैं, या फिर किसी ऐलर्जी से ग्रस्त हैं, तो पारस्परिक क्रिया से, आपकी शरीर को दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

वैसे तो इस पैकिज पर यह परिंटेड होता है, कि आप इसका उपयोग कर सकते हैं, पर यह मान्यता है कि आपको इसकी लगातार ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आप फ़ाइबर वाले फल खाइए, सही समय पर सोईए तो आपका पेट अपने आप साफ़ होगा ही। उसके साथ अपने रोज़ का  सोने का समय  निर्धारित करें, व्यायाम करें।

यह मान्यता है कि अगर आप इन सारी  चीज़ों का पालन करेंगे, तो आपका पेट साफ़ होगा ही, और कई रोगों से मुक्त रहेंगे।

अगर ग़लती से भी, आपने कभी ज़्यादा पेट सफ़ा चूर्ण का सेवन किया, तो अपने नज़दीकी चिकित्सक से या फ़ार्मसिस्ट से सम्पर्क करें।

कुछ और जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए

मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 449

One thought on “Pet Saffa Churna in hindi:पेट सफा चूर्ण की जानकारी फायदे, उपयोग और नुकसान

  1. Ruchi ji mera naam ankush Kumar Nutan h mujhe bhi likhne ka bahut shauk h and hum Bareilly Uttar Pradesh se h mai bachpan mai story bhi likhta tha manohar kaliyon mai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top