Pediasure Powder in hindi

Pediasure Powder in hindi : पीडियाश्योर पाउडर की जानकारी इसके फायदे, उपयोग और नुकसान

पीडियाश्योर पाउडर की जानकारी: Information

Table of Contents HIDE
  • पीडिया सयूर पाउडर का इस्तेमाल बच्चों के मानसिक और शारीरिक बढ़ोतरी के लिए किया जाता है। इसमें कुछ ज़रूरी पोषक तत्व जैसे ज़िंक, कॉपर, विटामिन-A,C, सिलीनीयम B-12, फोलिक ऐसिड, आइअर्न, आयोडीन और कोलाइन इत्यादि मौजूद होते हैं।
  • इस पाउडर का इस्तेमाल बच्चों में संक्रमण या इन्फ़ेक्शन को कम करने के लिए शारीरिक बढ़ोतरी में सहायता करते हैं।
  • तो चलिए आज इस लेख के माध्यम से हम जानते हैं, कि इसका उपयोग कैसे करते हैं, और इसके क्या-क्या फ़ायदे और नुक़सान होते हैं।

बोर्नविटा के फायदे,नुकसान,पोषक तत्व और उपयोग

पीडियाश्योर पाउडर में इस्तेमाल होने वाली सामग्री : Ingredients of Pediasure Powder in Hindi

Pediasure Powder में नीचे दी गयी सारी सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है:-Pediasure Powder in hindi

  • प्रोटीन (Protins)-12%
  • विटामिन्स (Vitamins)- 
  • कार्बोहाइड्रेड (Carbohydrate)- 43.8%
  • फैट (Fat)- 44.2%
  • मिनरल्स (Minerals)

पीडियाश्योर पाउडर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है : How pediasure powder Work in Hindi

  • Pediasure पाउडर का इस्तेमाल एक पोशाक पाउडर या आहार की तरह किया जाता है। इसको लेने से बच्चों के मानसिक बढ़ोतरी के साथ-साथ उनके शरीर में भी बढ़ोतरी होने लगती है।
  • इस पाउडर  में कुछ ज़रूरी पोषक तत्वों का एक घोल या मिश्रण होता है, जो कि बच्चों में रोगों से लड़ने की शक्ति देती है और उनमे इससे लड़ने की क्षमता बढ़ाने में सहायता करती है।

चॉकलेट खाने के फायदे और नुकसान

पीडियाश्योर पाउडर के फ़ायदे और उपयोग: Benefits and Uses of Pedicure Powder

Pediasure Powder का इस्तेमाल नीचे दिए गए उपचारों के लिए किया जाता है:

  • बच्चो के मानसिक बढ़ोतरी के लिए।
  • बच्चो के शरीर की बढ़ोतरी के लिए।
  • खनिज सामग्रियों की कमी को दूर करने के लिए।
  • प्रेगंनंट या गर्भवती  महिलाओं के लिए।
  • खनिज सामग्रियों की कमी में।
  • दिल के धड़कन में।
  • छाती में दर्द।
  • पाचन के सम्बंध में समस्यायें।
  • दस्त में।
  • हाई ब्लड प्रेशर में।
  • प्रेग्नन्सी में मिनरल्ज़ की कमी।
  • किशोरावस्था में बच्चो के शरीर की बढ़ोतरी के लिए।
  • पेट में ज़्यादा अम्ल  या गैस 

पीडियाश्योर पाउडर के प्रकार : Types of Pediasure Powder in Hindi

Pediasure Powder नीचे दिए गए तरहों के होते हैं:

  • Pediasure केसर  बादाम पाउडर 
  • Pediasure प्रीमीयम चोक्लेट पाउडर 
  • Pediasure बिंब पाउडर 
  • वनिला Pediasure पाउडर 
  • Pediasure वनिला चोक्लेट पाउडर 

कॉम्प्लान पाउडर की जानकारी फायदे, उपयोग और नुकसान

पीडियाश्योर पाउडर के दुष्प्रभाव / नुकसान : Pediasure Powder Side Effect in Hindi

Pediasure पाउडर का इस्तेमाल करने से दुष्प्रभाव भी होते हैं। मगर एक बात यह भी है कि आप इन दुष्प्रभावों को महसूस भी नही कर पाएँगे। इसी कारण इस पाउडर का इस्तेमाल करने से पहले, आप एक बार अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर ज़रूर लें। अगर आप बिना चिकित्सक के दिशा-निर्देशों के इस पोइडेर का उपयोग करें, तो आपको नीचे दी यह सारी बीमारियाँ होने का डर रहेगा:

  • सिर में दर्द होना।
  • ज़्यादा मोटापा होना।
  • बदन में कमजोरी आना।
  • जल्दी थक जाना।
  • चक्कर आना।

पीडियाश्योर पाउडर की पारस्परिक क्रिया : Drug Interaction of Pediasure Powder in Hindi

अगर आप इस पाउडर के साथ किसी और दवाई के साथ खाने लगते हैं, तो इसका प्रभाव आपके शरीर पर ज़रूर होता ही है। इससे आपको नुक़सान तो होता ही है, और इस दवा का असर भी कम पड़ सकता है। हम यहाँ पर नीचे एक सूची दे रहे हैं, जिसमें वह सारी दवाइयाँ है, जिनके साथ इसका इंटरैक्शन हो सकता है:

  • कैल्सीट्रो (Calcitrio)
  • लिवोडोपा (Levodopa)
  • डिमेरकारपोल (Dimercaprol)
  • काल्सिज़ेक्स (calcijex)

रोगाणु क्या हैं? उनके फ़ायदे नुकसान और प्रकार

पीडियाश्योर पाउडर के उपयोग में सावधानियां : Pediasure powder Precaution in Hindi

  • इस पाउडर  के इस्तेमाल करना शुरू करने से पहले आप अपने चिकित्सक को अपने फ़िलहाल की स्थिति के सभी दवाइयों के बारे में ज़रूर बताएँ। इस पाउडर के डब्बे के ऊपर कुछ दिशा-निर्देश प्रिंट हुए होते हैं। उन सभी का पालन आप अच्छे तरह से करें।
  • नीचे कुछ सावधानियों की एक सूची हम आपको दे रहे हैं। इनका सही उपयोग करके आप रोगों से निवारण पा सकते हैं:
  • अगर आप विटामिन या किसी भी और दवाई का इस्तेमाल करते हैं, तो इस दवा को लेने से पहले अपने चिकित्सक के परामर्श को ज़रूर लें।
  • अगर आप किड्नी या लिवर के किसी भी रोग के मरीज़ हैं, तो इस पाउडर का नियमित सेवन करने से पहले, आप अपने चिकित्सक के परामर्श को ज़रूर लें।
  • इस पाउडर को लेते समय, आप एल्कोहोल का सेवन करने से नाचें।अगर आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो आप अपने चिकित्सक के परामर्श को ज़रूर लें।
  • अगर आप बुखार से ग्रसित हैं, तो इस पाउडर का इस्तेमाल करने से पहले, अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर लें। 
  • शिशु को दूध पिलाते समय इस पाउडर का इस्तेमाल, आपके चिकित्सक से परामर्श ज़रूर लें।
  • अगर आपको इसमें मौजूद किसी भी इंग्रीडीयंट से ऐलर्जी है, तो आप इस पाउडर को लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर लें।
  • इसका आप बहुत ज़्यादा मात्रा में ना खाएँ। अगर ऐसी कोई स्थिति आजाती है, तो आप अपने चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।

कुछ आवश्यक सूचनाएँ:

  • बच्चों में बढ़ोतरी और विकास, और किशोरावस्था में वृद्धि और विकास Pediasure Powder के सबसे सामान्य इस्तेमाल बताये गए हैं। कृपया, पहले अपने डॉक्टर  से सलाह लिए बिना बच्चों में वृद्धि और विकास और किशोरावस्था में वृद्धि और विकास के लिए Pediasure Powder का इस्तेमाल ना करें।
  • इस पाउडर के प्रयोगकर्ताओं ने > 3 महीने और 3 दिन को अपनी स्थितियों में सुधार देखने से पहले लगने वाले सबसे सामान्य वक़्त के रूप में बताया है। ये वक़्त यह नहीं दर्शाते हैं, कि आप क्या महसूस कर सकते हैं या आपको इस दवा का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए। आपको कितने वक़्त तक Pediasure Powder कोई खाने  की आवश्यकता है, इसके बारे में जानकारी पाने के लिए कृपया अपने डॉक्टर को सूचित  करें। Pediasure Powder की एफ़्फ़िशीनसी  के बारे में बाक़ी मरीज़  क्या बताते हैं यह पता लगाने के लिएआप उनसे ख़ुद जाकर बात कर सकते हैं।
  • इस पाउडर के अब तक के  प्रयोगकर्ताओं ने दिन में दो बार और दिन में एक बार को Pediasure Powder इस्तेमाल  करने की सबसे सामान्य खुराक के रूप में बताया है। आपको कितनी बार Pediasure Powder का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है, इस पर अपने डॉक्टर के परामर्श का पालन ज़रूर करें। Pediasure Powder के इस्तेमाल करने की खुराक के रूप में बाक़ी रोगी क्या बताते हैं, यह पता लगाने के लिए आप किसी भी फ़रमाकिस्ट से जाकर यह जानकारी ले सकते हैं
  • इस पाउडर के प्रयोगकर्ताओं ने सबसे आम तौर पर खाने के बाद Pediasure Powder का सेवन करने के बारे में बताया है। हालाँकि, यह इस बात को नहीं दर्शाता है कि आपको यह दवा कैसे लेनी चाहिए। आपको यह दवा कैसे खानी चाहिए इस पर अपने डॉक्टर से या अपने फ़रमाकिस्ट के सुझाव का पालन करें। Pediasure Powder के इस्तेमाल  करने के वक़्त के रूप में और रोगी क्या बताते हैं, यह पता लगाने के लिए, आप किसी आम फ़ार्मसिस्ट से यह पूछ सकते हैं

मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top