Oxymetazoline in hindi

Oxymetazoline in hindi:ओक्सीमेटाज़ोलिन के उपयोग,साइड इफेक्ट,विशेषताओं

ऑक्सीमेटाजोलिन क्या है(What is Oxymetazoline in hindi)

Table of Contents HIDE

ओक्सीमेटाज़ोलिन(Oxymetazoline in hindi) दवाई यह वो दवाई है को  सर्दी ,साइनस संक्रमण, हाई फीवर और या किसी भी  एलर्जी प्रतिक्रियाओं के कारण होने वाले नाक संबंधी  के किसी भी अवरोध का इलाज करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इन दवा और दवाइयों की एक वर्ग से संबंधित है जो डिकन्जेस्टन्ट के रूप में जाना जाता है। यह रक्त वाहिकाओं  को संकुचित करने का काम करता है। जिस वजह से भीड़ और सूजन नाक के टिश्यू को कम किया जाता है।  नाक में हो रहे जमाव में राहत मिलती है और  नाक के जरिए सांस लेने में सुधार होता है। इस से बलगम की बेहतर जल का प्रस्थान  होता है। यह दवाई मार्किट में गोलियों, नोज स्प्रे  ओर सिरप में हमेशा उपलब्ध रहती है अगर आपको इस दवाई या किसी अन्य से दवाई से एलर्जी है या मोनोमाइन ऑक्सीडेस, या फुराज़ोलिडोन या आप इन दवाईओ का सेवन कर रहे है तो  आप इस दवाई  का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं कर सकते। आप इस दवाई की  2 से अधिक खुराक बिल्कुल भी नहीं के सकते है और हर   खुराक में 2 से 3 स्प्रे हो सकते हैं। यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान कराने वाली महिला हैं तो आपको यह सलाह दी जाती है कि आप इस दवाई  का इस्तेमाल बिल्कुल भी  न  करें, इस दवाई का सेवन करने पहले डॉक्टर को अपनी पूरी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में बताए अगर आप शराब या कोई अन्य नशा करते है तो, इस दवाई का ज्यादा सेवन करने से आपको  हाई ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन तेज़ी से धड़कना जैसी समस्या पैदा कर सकती है। तो आइए अब जानते है की ऑक्सीमेटाजोलीन को उपयोग करने लाभ तरीके इसके क्या क्या साइड इफेक्ट्स  है? इसकी  मुख्य विशेषताएं  क्या क्या  है, आपको इसकी कौन कौन सी दवाई मिल सकती है ,ख़ुराक की पूरी जानकारी के बारे में आपको बताते है।

ओक्सीमेटाज़ोलिन के लाभ और उपयोग करने का तरीका(Benefits and uses of Oxymetazoline in hindi)

  • चेहरा लाल होने
  • आंखों में एलर्जी
  • बंद नाक

ओक्सीमेटाज़ोलिन को इस्तेमाल करने का क्या तरीका(How to use Oxymetazoline in hindi)

यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली ओक्सीमेटाज़ोलिन की खुराक है। कृपया याद रखें कि हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास (मेडिकल हिस्ट्री)और अन्य कारकों के आधार पर ओक्सीमेटाज़ोलिन की खुराक अलग हो सकती है।

ओक्सीमेटाज़ोलिन के साइड इफेक्ट्स क्या- क्या हैं?(What are the side effects of Oxymetazoline in hindi?)

रिसर्च के आधार पे ओक्सीमेटाज़ोलिन के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
  • ड्राइनेस (खुदरापन होना स्किन पे) 
  • छीकना 
  • खुश्की
  • खुजली होना 
  • जलन होना
  • चिड़चिड़ापन
  • धुंधली दृष्टि( धुंधला दिखाई देना)
  • गंभीर सिर दर्द होना
  • अधिक चक्कर आना ।
  • कांपना या चौंक जाना
  • ऊंघना
  • कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस मध्यम
  • एरिथमा (चमड़ी पर लाल-लाल दाने)
  • नाक बंद होना।
  • पेट में दर्द
  • ह्रदय रोग की कोई समस्या हो। 

यह दवा कैसे काम करती है?(How does oxymetazoline medication work?)

ओक्सीमेटाज़ोलिन  गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल मांसपेशियों के स्वाद के इलाज के लिए प्रयुक्त एंटीमुसर्करिक दवा है। यह मस्करीनिक असत्य्ल्चोलिने रिसेप्टर्स(एम.ए.आर )की गतिविधि को अवरुद्ध करके काम करता है, जो मांसपेशियों के रूप में सीधे इन मांसपेशियों को प्रभावित करने के अलावा चिकनी मांसपेशियों को नियंत्रित भी करता है।

इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो ओक्सीमेटाजोलिन न लें या यह सावधानी बरतें –

अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो,ओक्सीमेटाजोलिन को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर को यह सही लगे तो आप इन रोग से ग्रसित(पीड़ित) होने के बावजूद भी ओक्सीमेटाजोलिन को ले सकते हैं –

  • ड्रग एलर्जी
  • हृदय रोग
  • काला मोतियाबिंद

ओक्सीमेटाज़ोलिन की युक्त दवाएं(Oxymetazoline-containing drugs)

  • सिनोक्सी नेसल स्प्रे :-एन. आर. आई विजन केअर प्राइवेट लिमिटेड 
  • विलको नेसल ड्रॉप्स :-विलको लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड 
  • ज़ॉआमेट 0.03% नेसल सोल्यूशन :-ईस्ट इंडिया फार्मास्युटिकल वर्क्स लिमिटेड 
  • सुकोन मिनी नेसल ड्रॉप्स :-थ्रिफ्ट फार्मास्यूटिकल्स 
  • सुकोन एडल्ट नेसल ड्रॉप्स :-थ्रिफ्ट फार्मास्यूटिकल्स 
  • ओक्सीमेट पेडियेट्रिक नेसल ड्रॉप्स:-   ओप्थो  रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड 
  • ऑक्सिस्प्रे 50एम.सी.जी नेसल स्प्रे:-ज़्यडस कैडिला 
  • सिनारेस्ट नेसल स्प्रे :-सेंटौरा फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड
  • ऑट्रिविन ऑक्सी 0.05- फ़ास्ट रिलीफ एडल्ट नेसल स्प्रे :-नोवार्टिस इंडिया लिमिटेड 
  • रीनॉक्स 0.025% डब्लू/वी नेसल ड्रॉप्स :-माइक्रो लैब्स लिमिटेड 

ओक्सीमेटाज़ोलिन की मुख्य विशेषताएं क्या-क्या है?(What are the salient features of Oxymetazoline in hindi?)

  • इस दवा के साथ शराब का सेवन कर सकते है?अभी तक कोई इंटरेक्शन नहीं मिली है आपको अपने डाक्टर से बात करनी चाहिए ।
  • क्या कोई गर्भावस्था की चेतावनी और सावधानियां है? कोई डेटा उपलब्ध नहीं है। दवा लेने से पहले डॉक्टर से बात जरूर करें।
  • क्या कोई स्तनपान चेतावनी होती है? कोई डेटा उपलब्ध नहीं है। दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • इसका उपयोग कर वाहन चलाना सुरक्षित है? कोई डेटा उपलब्ध नहीं है। दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर  लें।
  • क्या इससे किडनी फंक्शन प्रभावित होते है? कोई डेटा उपलब्ध नहीं है। दवा लेने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह  लें।
  • क्या यह लीवर फंक्शन को प्रभावित करती है? कोई डेटा उपलब्ध नहीं है। दवा लेने से पहले डॉक्टर  से जरूर सलाह  लें।

खुराक के निर्देश क्या हैं?(What are the dosage instructions?)

दवा की डोज़ भूल जाने पर क्या करें? यदि आपको ऑक्सिमेटाज़ोलिन (सामयिक) की खुराक याद आती है, तो इसे छोड़ दें और अपने सामान्य शेड्यूल (रेगुलर शेड्यूल)के साथ जारी रखें। खुराक को दो गुना न करें।

ऑक्सिमेटाज़ोलिन से सम्बंधित चेतावनी (Oxymetazoline related warnings)-

क्या ऑक्सिमेटाज़ोलिन का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?

प्रेग्नेंट महिला पर ऑक्सिमेटाज़ोलिन(Oxymetazoline in hindi) के अच्छे या बुरे प्रभाव के बारे में चिकित्सा जगत में कोई रिसर्च न हो पाने के चलते पूरी जानकारी मौजूद नहीं हैं। इसको जब भी लें डॉक्टर से पूछ लेने के बाद ही लें।

क्या ऑक्सिमेटाज़ोलिन का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए ठीक है?

कुछ समय से स्तनपान कराने वाली महिला को ऑक्सिमेटाज़ोलिन से किस तरह के प्रभाव होंगे इस विषय पर किसी भी विशेषज्ञ का कोई मत नहीं हैं। इसलिए डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करें।

ऑक्सिमेटाज़ोलिन का प्रभाव गुर्दे पर क्या होता है?

ऑक्सिमेटाज़ोलिन का इस्तेमाल हम कर सकते हैं, क्योंकि इसका दुष्प्रभाव बहुत कम है।

ऑक्सिमेटाज़ोलिन का जिगर (लिवर) पर क्या असर होता है?

ऑक्सिमेटाज़ोलिन का सेवन करना आपके शरीर पर बहुत ही कम प्रभाव डालता है।

क्या ह्रदय पर ऑक्सिमेटाज़ोलिन का प्रभाव पड़ता है?

हृदय पर ऑक्सिमेटाज़ोलिन का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है।

यहाँ हम कुछ और बीमारियों के बारे में जानकारिया दे रहे हे जोकि आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हे
मेरा नाम रूचि कुमार है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 452

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top