Normaxin Tablet in Hindi

Normaxin Tablet in Hindi : नॉर्मक्सिन टैबलेट क्या है? इसके फायदे, उपयोग और नुकसान

नॉर्मक्सिन टैबलेट के निर्माता

Table of Contents HIDE
  • निर्माता: सिसटोपिक लैब्रटॉरीज़ प्राइवट लिमिटेड 
  • दवा के घटक: कलिडिनम + क्लोरोदीयपेज़िड+ डिस्यक्लोमिन
  • स्टोरेज के निर्देश:कमरे के तापमाँ पर स्टोर करें (10-30°C)

नॉर्मक्सिन टैबलेट के बारे में: 

नॉर्मक्सिन टैबलेट (Normaxin Tablet in Hindi) का इस्तेमाल कई प्रकार की बीमारियों और समस्याओं के लिए किया जाता है । इन रोगों में से अहम रोग होते हैं इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम- ये पेट से जुड़ा एक विकार है जिसमे आंतो में मरोड़ आता है और बहुत ही तेज पीड़ा होती है,उसमे भी किया जाता है , पेट में दर्द, नींद न आना, चिंता, पेट में पीड़ा और आंतो में दर्द आदि दिक्कतों की स्थिति।

तो चलिए, इस लेख के माध्यम से हम जानने की कोशिश करते हैं, कि इस गोली का उपयोग कैसे किया जाता है, और इसके इस्तेमाल के क्या-क्या लाभ और दुष्प्रभाव हैं।

नॉरमैक्सिन के उपयोग : Uses of Normaxin

  • ऐंठन – इसका उपयोग मांसपेशीयो की ऐंठन में भी किया जा सकता है। 
  • पेंट दर्द – इसका इस्तेमाल पेट दर्द में करने से तुरंत आराम मिलता है। 
  • शराब छुड़ाने में – इसका उपयोग शराब छुड़ाने में भी किया जाता है इसमें मौजूद सीडेटिव अपना असर दीखता है और शराब छुड़ाने में मदद करता है। 
  • अवसाद – इसका इस्तेमाल अवसाद के लक्षणों को कम करता है यह भी सीडेटिव अपना पूरा असर दिखाता है। 
  • इसका इस्तेमाल इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम में भी किया जाता है यह आंतो में होने वाले खीचाव को भी कम करता है। 
  • मासिक धर्म – इसका इस्तेमाल मासिक धर्म में होने वाली पीड़ा के लिए भी किया जाता है।

नॉर्मक्सिन टैबलेट के लाभ और इस्तेमाल:

नॉर्मक्सिन टैबलेट (normaxin tablet) के काफ़ी सारे फ़ायदे होते हैं। पर उन सब लाभों में, हम आप को कुछ लाभों के बारे में बता रहे हैं। वह बातें है, नीचे दिए गए रोगों का इलाज। यह रही  वो समस्याएँ या रोग:

नॉर्मक्सिन टैबलेट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री : Ingredients of Normaxin Tablet in Hindi

नॉर्मक्सिन गोली को नीचे  दिए गयी तत्वों  के मिश्रण से, बनाया जाता है।

  • Dicyclomine – 10MG
  • Chlordiazepoxide – 5MG
  • Clidinium Bromide – 2.5MG

नॉर्मक्सिन टैबलेट के दुष्प्रभाव/ नुकसान : Normaxin Tablet Side Effect in Hindi

नॉर्मक्सिन की गोली का इस्तेमाल (normaxian tablet uses) करने से, आप को दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। मगर  यह दुष्प्रभाव, आप को महसूस नहीं होंगे। इससे आप के शरीर को, हानि भी मिल सकती है। अगर कोई, ऐसी किसी हालत को महसूस कर पा रहा है, तो आप को उसे जल्द से जल्द चिकित्सक, से संपर्क करना चाहिए। इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से, नीचे दी गयी रोगों  के हो सकती है।

अगर आप को ऊपर दिए गये रोगों के अलावा, और कोई रोग का अनुभव  हो, तो आप को जल्द से जल्द  अपने चिकित्सक, या नजदीकी केमिस्ट पर संपर्क कर, उन से ज़रूर सलाह लें।

नॉर्मक्सिन टैबलेट कैसे काम करती है। : How Normaxin Tablet Work in Hindi

इस दवाई का इस्तेमाल, आंतो में होने वाली पीड़ा को कम करने के लिए किया जाता है। साथ ही साथ, यह दिमाग़ में, नर्वस सेल को, मामूली बनाए रखने का काम करती है। 

इस का इस्तेमाल, पेन किलर के रूप में भी किया जाता है।

  • क्लोर्डियाज़ेपॉक्साइड – ये एक प्रकार का सीडेटिव है जो बेचैनी ,अनिंद्रा ,और शराब छुड़ाने में मदद करता है। 
  •  क्लिडिनियम ब्रोमाइड – ये एक प्रकार का एंटीकोलिनर्जिक है ये पेट में खीचाव पेट दर्द और पेट के अम्ल को भी कम करता है इस तत्व का नाम लिबरैक्स है। 
  • डायसाइक्लोमाइन– ये तत्व आंतो के खीचाव को कम करता है ये लक्षण इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम में पाये जाते है।

नॉर्मक्सिन टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियाँ : Normaxin Tablet Precaution in Hindi

नॉर्मक्सिन टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले इसके सावधानियाँ के बारे में अवश्य जान ले।यदि आप बिना डॉक्टर की सहमति से इस टैबलेट का सेवन करते हैं तो आप को नुकसान भी हो सकता है। इस टैबलेट का सेवन करने से पहले निम्नलिखित सावधानियों को ध्यान में रखना बहुत आवश्यक है।

  • अगर आप को गुर्दे या गुर्दे से रिलेटेड , कोई भी रोग है, तो इस गोली का इस्तेमाल करने से पहले, अपने चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।
  • इस गोली से बच्चो को, दूर रखना चाहिए।
  • यदि आप शराब का सेवन करते है, तो इस गोली  को लेने से पहले, अपने चिकित्सक  से ज़रूर संपर्क करे।
  • अगर  आप को, इसमें मौजूद सामग्री  से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले, अपने चिकित्सक से ज़रूर सम्पर्क करें।
  • शिशु को दूध पिलाते वक़्त, इस गोली का इस्तेमाल करने से बचे, ज़्यादा पता करने के लिए, अपने चिकित्सक से संपर्क कर सकते है।
  • अगर आप पहले से ही, किसी और गोली, या सप्पलेमेंट  का इस्तेमाल कर रहे हो, तो इस गोली का सेवन करने से पहले, अपने चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।
  • प्रेग्नन्सी के समय, इस गोली का इस्तेमाल करने से पहले, अपने चिकित्सक की सलाह ज़रूर ले।

नॉर्मक्सिन टैबलेट का अधिक मात्रा में उपयोग करने पर होने वाले लक्षण : Normaxin Tablet Overdose Symptoms in Hindi

यह हम जानते ही हैं, कि किसी भी चीज़ की अति हम ना करें। अगर आप, इस गोली का ज़्यादा  मात्रा में इस्तेमाल करते है, तो इसका प्रभाव, आप के बदन पर पड़ता है। इससे आप को और रोगों का डर भी बना रहता है। ऐसी हालत में, आप को जल्द से जल्द, अपने चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। इस गोली को खुराक से ज़्यादा मात्रा में लेने से, यह नीचे दी गयी बीमारिया हो सकती है।

  • भूख की कमी होना।
  • नींद न आना।
  • सिर में दर्द होना।
  • चक्कर आना।
  • पेशाब के पथ में संक्रमण होना।
  • घबराहट होना।
  • पेट में ऐंठन
  • आंतो का ऐंठना।
  • शराब पीने की लत 
  • पेट में ऐंठन।
  • सुबह-सुबह की बीमारी 
  • आंतो में पीड़ा।

यह दी गये रोगों  की सूचि के अलावा, यदि आप को किसी  भी और बीमारी के लक्षणों का अनुभव हो, तो आप जल्द ही, आप अपने चिकित्सक से सलाह लें।

नॉर्मक्सिन टैबलेट की पारस्परिक क्रिया- Drug Interaction of Normaxin Tablet in hindi 

अगर आप इस गोली के साथ, किसी और ड्रग का उपयोग करना चाहते हैं, तो वहाँ पर यह हो सकता है, कि उसके दुशप्रभाव बढ़ सकते हैं, या फिर उसका असर कम हो सकता है। 

अगर इसके उपयोग से ऐसी कोई हालत पैदा हो रही है, तो आप जल्द से जल्द, अपने चिकित्सक  से सलाह लें, जिससे कि आपको कोई भी गंभीर दिक्कत ना हो। नीचे दिए ड्रग  के साथ, पारस्परिक क्रिया हो सकती है। यह रही 

  • वॉर्फ़रिन (Warfarin)
  • केटोकोनाज़ोल  (Ketoconazole)
  • अँटसिडस (Antacids)
  • शराब 
  • अमंतदैन (Amantadine)
  • आसपीरिन (Aspirin)

नॉर्मक्सिन टैबलेट के बारे में पूछे गये सवाल- Normaxin Tablet frequently asked question in hindi

1)क्या नॉर्मक्सिन की गोली (Normaxin Tablet) का इस्तेमाल स्तनपान के दौरान कर सकते हैं?

यदि आप इस ड्रग को, शिशु को दूध पिलाते समय, करवाते हैं, तो हो सकता है कि, यह आपके दूध पर असर डाल सकता है। इसी वजह से, ऐसा करने से पहले, आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

2) क्या नॉर्मक्सिन की गोली (Normaxin Tablet) को खाली पेट, उपयोग किया जा सकता है?

आप इस जानकारी के लिए, क्रप्या  करके अपने चिकित्सक  से जरुर परामर्श लें। वही आपको ठीक तरीक़े से बता पाएँगे।

3) क्या नॉर्मक्सिन की गोली (Normaxin Tablet) को, प्रेगनेंसी में उपयोग किया किया जा सकता है?

इस ड्रग को आप प्रेगनेंसी के दौरान, उपयोग करने से पहले, आप अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य लें, जिससे आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।

4) क्या इस ड्रग को लेने के बाद वाहन चलाना सुरक्षित है?

जी नही, इस दवा को वाहन चलाने के दौरान लेना सुरक्षित नही है, क्योंकि इसको लेने के बाद नींद और चक्कर आने लगती है।  ध्यान में कमी भी आने लगती है, और ऐसी समस्याओं का डर बना रहता है।

5) क्या इस गोली को लेने पर, मुझे इसकी आदत या लत पड़ सकती है?

जी नहीं, अगर आप चिकित्सक के बताने के अनुसार, इस दवा का उपयोग करते है, तो आपको इसकी लत नहीं पड़ेगी।

नोर्मैक्सीन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें

  • इस गोली को, अपने चिकित्सक द्वारा दिशा-निर्देश दिए खुराक और समय के हिसाब से इस्तेमाल करें। इसे सीधा निगल लें। इसे ना ही चबाएं, ना ही  कुचलें और ना ही तोड़ें। 
  • नोर्मैक्सीन टैबलेट को खाली पेट लेना चाहिए.
  • नॉरमैक्सिन दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श  अनुसार करे। 
  • नॉरमैक्सिन दवा का सेवन टैबलेट के रूप में किया जाता है। 
  • इसे हमेशा पानी के साथ ले दो खुराकों के बीच समय अंतराल एक होना चाहिए। 
  • इसे आमतौर खान के बाद या खाने के साथ लिया जाता है। 
  • खुद से दवा के खुराक में बदलाव ना करे ऐसा कुछ भी करने से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य संपर्क करे।

नोर्मैक्सीन टैबलेट कैसे काम करता है

नोर्मैक्सीन की गोली, तीन दवाओं का मेल होता है: क्लिडिनिअम,क्लोरडायजीपॉक्साइड और डायसाइक्लोमिन

सुरक्षा संबंधी सलाह

शराब :असुरक्षित

नोर्मैक्सीन की गोली के साथ, शराब का इस्तेमाल करना असुरक्षित है।

गर्भावस्था : डॉक्टर की सलाह लें

प्रेग्नन्सी के समय, नोर्मैक्सीन की गोली का इस्तेमाल करना असुरक्षित है, क्योंकि इससे शिशु के बढ़ोतरी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का प्रमाण मिला है। कुछ जानलेवा हालातों में, चिकित्सक इस दवा के सेवन की सलाह तब देते हैं, जब इससे होने वाले लाभ जोखिम की तुलना में ज़्यादा हो। कृपया अपने चिकित्सक की सलाह लें।

स्तनपान

चिकित्सक की सलाह लें

ड्राइविंग : असुरक्षित

  • नोर्मैक्सीन की गोली  के साइड इफेक्ट या दुशप्रभाव के रूप में, गाड़ी चलाने की आपकी क्षमता पर बहुत बड़ा असर पड़ता है।
  • नोर्मैक्सीन की गोली लेने से, आप नींद जैसा अनुभव कर सकते हैं, या आपके  एकाग्रता में, कमी होने की वजह, ड्राइव करने में दिक्कत हो सकता है।

गुर्दे : सावधानी बरतें

गुर्दे  से जुड़े  बीमारी से पीड़ित रोगी, एहतियात के साथ, नोर्मैक्सीन का गोली का उपयोग करें।. नोर्मैक्सीन की गोली की खुराक, को कम या ज्यादा करना पड़ सकता है। कृपया अपने चिकित्सक से सलाह लें।

जिगर या लिवर : सावधानी बरतें

लीवर से जुड़ी बीमारी से पीड़ित रोगी, सावधानी के साथ, नोर्मैक्सीन की गोली का उपयोग करें। नोर्मैक्सीन की गोली की खुराक को, कम या ज्यादा करना पड़ सकता है। कृपया अपने चिकित्सक से सलाह लें।


वैकल्पिक ब्रांड्स

यह डिटेल सिर्फ़ आपके इनफार्मेशन के लिए है। किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले, अपने चिकित्सक  की सलाह लें

नोर्मैक्सीन टैबलेट ₹2.3/Tablet
Jupiter Pharmaceutical Ltd ₹2.41/Tablet-5% costlier
Mission Research Laboratories Pvt Ltd ₹3.6/Tablet
कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ₹4.6/Tablet
Tas Med India Pvt Ltd ₹4.68/Tablet
रैप्रोस फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड ₹5.1/Tablet

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top