Nicip Plus Tablet in Hindi

Nicip Plus Tablet in Hindi : निसिप प्लस टैबलेट क्या है? इसके फायदे,उपयोग और नुकसान

निसिप प्लस टैबलेट का निर्माण: Nicip Plus Tablet Manufacture

  • इस दवा के निर्माता : सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)
  • दवा की संरचन: निमेसुलैड (Nimesulide, परासेटमोल (Paracetamol
  • इस दवा को कैसे लें : चिकित्सक के परामर्श की ज़रूरत नहीं है।

निसिप प्लस टैबलेट की जानकारी: Nicip Plus Tablet information

  • यह दवा एक नान-सटेरोईडल, एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा होती है जो कि दर्द को हटाती है। इसको आमतौर पर पीठ के दर्द, जोड़ों की पीढ़ा, बहुत तीव्र मासिक धर्म का ऐंठन, माइग्रेन की पीढ़ा, गठिया या अस्थरिथिस (संधिशोथ), हड्डियों के पुराने दर्द, बुखार और ऑपरेशन के बाद होने वाले दर्द (जिनको हम पोस्ट-आपरेटिव दर्द भी कहते हैं) जैसे समस्याओं का उपचार करती है।
  • जब भी जोड़ों में दर्द की वजह से सूजन वग़ैरह होती है, तो उसके ज़िम्मेदार होते हैं- प्रोस्टाग्लैंडिंस और साइक्लोऑक्सीजिनेज। यह दवा इन तत्वों को बंने से रोकती है, और इनसे पैदा होने वाली सारी स्थितियों को रोकती है।
  • इस गोली को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है, की उपयोग के सिर्फ़ पंद्रह मिनटों में ही यह आपको दर्द से राहत प्रदान करती है। 
  • जब तक आपके चिकित्सक द्वारा इसके बारे में कुछ विशेष निर्देश दिए  नही जाता, तब तक आप इस गोली को खाने के साथ या फिर, खाना खाए बिना ले सकते हैं।
  • यह गोली किसी भी गर्भवती महिला को ध्यान से लेनी चाहिए, क्यूँकि यह बढ़ते भ्रूण 
  • पर गम्भीर दिक्कतों की वजह बन सकती है। इसी वजह, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि गर्भवती या परेगनँट, गर्भ-धारण करने के प्लान कर रही और शिशू को दूध पिला रही महिलाओं को इस दवा का सेवन ना करें।
  • आपको इस बात पर भी जाँच करने की सलाह दी जाती है, कि इस गोली में मौजूद किसी भी सामग्री से आपको कोई ऐलर्जी ना हो।
  • इस लेख के माध्यम से हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि इस दवा के क्या-क्या फ़ायदे और नुक़सान होते हैं। साथ में, हम इसके उपयोग, सावधानियाँ, इसके साथ पारस्परिक क्रिया शुरू करने वाली दवाइयाँ कौनसी होती हैं।

निसिप प्लस टैबलेट के फ़ायदे और उपयोग: Benefits and uses of Nicip Plus Tablet in hindi

इस गोली का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों के इलाज में होता है:Nicip Plus Tablet in Hindi

ऊपर दी गए बीमारियों या समस्याओं के साथ-साथ, इस दवा का निर्धारण, और इस्तेमालों के लिए भी हो सकता है। आप ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने चिकित्सक या फ़ार्मसिस्ट को ज़रूर सूचित करें।

निसिप प्लस टैबलेट के दुष्प्रभाव: Side Effects of Nicip Plus Tablet in Hindi

माना जाता है कि निसिप प्लस के कुछ गम्भीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं, और इसी कारण यह परामर्श दिया जाता है की आप इसको दो हफ़्तों से ज़्यादा इसको लगातार सेवन करने से बचें।

आमतौर पर होने वाले कुछ दुष्प्रभावों की सूची हम आपको यह दे रहे हैं:

  • एसिडिटी या अमल होना 
  • जी मचलना
  • पेट का दर्द या ऐंठन होना 
  • उल्टी 

पर अगर इसका लगातार बिना चिकित्सक के नज़र पढ़े, इस्तेमाल किया जाए, तो कुछ गम्भीर दुष्प्रभाव पढ़ सकते हैं। उन दुष्प्रभावों की सूची भी हम आपसे साझा कर रहे हैं:

  • स्टीवंस-जॉनसन सिंड्रोम
  • लिवर का बढ़ा हुआ एंजाइम
  • त्वचा पर रैशेस् या चकत्तेऔर ब्लड क्लोट्स बनना 

ऊपर दी किसी एक भी समस्या से अगर आप बचना चाहते हैं, तो आप तुरंत ही अपने चिकित्सक की परामर्श ज़रूर लें।

निसिप प्लस टैबलेट कैसे काम करता है:

आमतौर पर, निसिप प्लस (Nicip Plus) दवा का उपयोग बुखार और अलग-अलग तरह के दर्द के निवारण के लिए किया जाता है। 

इस दवा में पेरासिटामोल (Paracetamol) और निमेसुलाइड (Nimesulide) का मिश्रण होता है। आइए हम इन तत्वों के बारे में और जानते हैं:

यह दवा एंटीपायरेटिक होती है। यह मस्तिष्क में कुछ विशेष एंजाइमों को रोकने का काम करती हैं। इसी प्रक्रिया से यह दर्द का निवारण भी करती है।

  •  निमेसुलाइड (Nimesulide)

यह दवा एक नॉन-स्टेरायडल एंटी इंफ्लेमेटरी औषधि होती है। यह शरीर में प्रोस्टाग्लैंडीन के बंने को रोकती है। यह पदार्थ शरीर में दर्द पैदा करने में ज़िम्मेदार होता है। इसी वजह से निमेसुलाइड का उपयोग शरीर में दर्द और सूजन को ठीक करने में होता है।

निसिप प्लस टैबलेट के उपयोग में सावधानियां:

  • इस गोली को इतेमाल करने से पहले, आप अपने डॉक्टर को फ़िलहाल में प्रयोग होती हुई दवाइयों, बिना निर्देश के इस्तेमाल की जाने वाली उत्पादों (जैसे विभिन्न विटामिन, सप्पलेमेंट आदि), आपके शरीर की ऐलर्जी, आपको पहले से हुई हो बीमारियाँ और आपके फ़िलहाल के सेहत की स्थिति ( जैसे गर्भावस्था, होने वाला कोई ऑपरेशन इत्यादि) के बारे में ज़रूर बताएँ।
  • आपके सेहत के कुछ हालात आपकी दवा को कुछ ज़्यादा ही सेन्सिटिव बना सकती हैं। आप अपने डॉक्टर के दिए हुए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही दवा को खाएँ। साथ ही, आप उस दवा के पैक पर प्रिंट हुई सूचना का अच्छे से पालन करें। आपको आपका चिकित्सक जो भी खुराक देगा, वो आपकी स्थिति पर ही आधारित होगी। अगर आपकी हालत में कोई सुधार नही होता, या आपकी स्थिति और ज़्यादा ख़राब हो जाती है, तो आप आप तुरंत ही अपने चिकित्सक को सूचित करें।

यहाँ पर हम आपको कुछ सलाह की सूची दे रहे हैं। इन्हें ध्यान से पढ़ें और पालन करें:

  • याद दवा औरतों में जनन-अक्षमता या बांझपन ला सकता है।
  • अगर आपको नेमोसिलाईड से हमदर्दी का भाव नाही ला पा रहे, तो इस दवा को ज़बरदस्ती ना लें।
  • आप इस दवा को शराब के साथ बिलकुल ना लें।
  • अगर आपको गैस्ट्रिक छले हैं, तो आप इसका इस्तेमाल ना करें।

निसिप प्लस टैबलेट की पारस्परिक क्रिया या इंटरैक्शन:

अगर आप एक ही वक़्त, इस दवा के साथ और भी दवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो इस दवा का असर बदल सकता है। यह दवा के साइड-इफ़ेक्ट को और बाधा सकता है। शायद इसकी वजह से उस दवा का लेना, शरीर के लिए फ़िज़ूल होगा। उसका असर दिखेगा ही नाही। उन सभी ड्रग्स के बारे में अपने चिकित्सक को ज़रूर बताएँ, जिससे कि वो आपको इस इंटरैक्शन से बचाने के लिए आपकी मदद करें। यह रही वो दवाइयाँ:

  • शराब
  • स्यकलोसपोरीन (Cyclosporine)
  • डिजितालिस गलयकोसिडेस (Digitalis glycosides)
  • कुछ लैब के परीक्षणों के बीच ना जायें  
  • केटोकोंजोले(Ketoconazole)
  • लेफलनोमिडे (Leflunomide)
  • लिथीयम (Lithium)
  • मेठोटरेक्षाते (Methotrexate)
  • फेनयतोईं (Phenytoin)

निसिप प्लस टैबलेट का कब इस्तेमाल ना करें: When not to use Nicip Plus Tablet

  • जब हाइपर-सेंस्टिविटी हो 
  • हाई ब्लड प्रेशर 
  • प्रेग्नन्सी 
  • किड्नी की दिक्कत 
  • लिवर की समस्या 
  • इडीमा 
  • जब दूध पिला रहे हो 

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top