Montair LC

Montair LC in hindi मॉन्टेयर एल सी:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक

मॉन्टेयर एल सी(Montair LC) का प्रयोग अस्थमा  ,राइनाइटिस ,नाक से खून आना , बहती नाक खुजली, आँखों से पानी आना , थकान आदि में किया जाता है दवा एक एंटी हिस्टामाइन है ये हमारी शरीर में हिस्टामाइन नामक रासयनिक जो की सर्दी खासी बुखार ठण्ड से होने वाली हर बीमारू में इस दवा का दिया जाना आम है ये दवा  सिरप और टैबलेट रूपों में उपलब्ध है यह साल भर होने वाली एलर्जी या मौसमी एलर्जी में भी किया जाता है आमतौर पर अगर कहूँ तो भारत में १७० तरह की एलर्जी सिर्फ खानपान से हो सकती है ऐसे में मॉन्टेयर एल सी एक कारगार दवा है।

Table of Contents HIDE

मोंटेयर एल सी की संरचना(Structure of montair lc

  • लेवोसिट्रीज़िन हाइड्रोक्लोराइड 5 मि.ग्रा.
  • मोंटेलुकैस्ट सोडियम 10 मि.ग्रा. 

मॉन्टेयर एल सी के उपयोग(Uses of montair lc

  • अस्थमा – इसका उपयोग एक्यूट अस्थमा हलके अस्थमा में भी किया जा सकता है।s
  • एलर्जी – धुल , पराग कण , से होने वाली एलर्जी में भी किया जाता 
  • मास्टोसाइटोसिस– ये बिमारी महिलाओ में होती है इस बिमारी में स्तन की कोशिकाए पर असर होता है इस बिमारी में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है 
  • ब्रोंकोस्पज़म– कई लोगो को ऐसा लगता है की व्यायम रोगो को शरीर से दूर रखता है पर ये बीमारी व्ययाम करने से होती है इस  दवा से इस बिमारी में भी आराम होता है 
  • राइनाइटिस  – ये  एक प्रकार की एलर्जी है , इसमें नाक बहना , छीक आना , खुजली होना , आखों में पानी आना , ये सभी प्रकार के शिकायते हो सकती मोंटेयर एल  सी एक एंटी हिस्टामाइन है इसलिए ठण्ड से होने वाले रोगो में इसका दिया जाना आम बात है।

मोन्टेयर एल सी  कैसे काम करती है(How does Montair LC work?

  • मोन्टेयर एल सी में दो तत्व सजग रूप से काम करते है लेवोसेट्रिजिन और मॉन्टेलुकास्ट
  • लेवोसेट्रीजिन – ये एक एंटीहिस्टामाइन है जो शरीर में हिस्टामाइन नामक रासयनिक जो सर्दी , जुखाम ,गले  में खराश , इसलिए ठण्ड से संबंधित रोगो में इस दवा का दिया जाना है। 
  • मोंटेलुकास्ट सजग तत्व के  रूप में काम करता है ये एक एंटी  कोलीनर्जिक तत्व है जो पानी के बहाव को रोकता है इसलिए आखों से पानी आना या फिर नाक से पानी आना हो ये सभी प्रकार के बहाव को रोकता है ये एक एंटी ल्यूकोट्रिअन है जो वायुमार्ग में होने वाली सूजन को रोकता है इसलिए ये दवा एक्यूट अस्थमा के लिए कारगार है

मोंटेयर एल का सेवन किस प्रकार करे(How to consume Montair LC

  • मोंटेयर एल सी वयस्कों को टैबलेट और बच्चो को टैबलेट के रूप में दी जाती है किसी बच्चे को देने से पूर्व बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श जरूर ले। 
  • गैस्ट्रिक मरीजों को इसे खाने के बाद उपयोग में लाना चाहिए क्युकी इसमें मौजूद एसिड आपके  तकलीफ को बढ़ा सकता है इसलिए इसे खाने के बाद लेना चाहिए। 
  • डॉक्टर के बताये अनुसार ही इसका उपयोग करे बिना डॉक्टर से परामर्श लिए बगैर खुराक में बदलाव ना करे क्युकी डॉक्टर आपकी चिकित्सा इतिहास उम्र और वजन के अनुसार आपको दवा लिखकर देता है

सामान्य तौर पर मोन्टेयर एल सी की खुराक(Montair lc supplements in general

  • मोंटेयर एल सी अक्सर रात में सोने से पहले ली जाती है क्युकि इस दवा का शरीर पर हल्का शामक प्रभाव पड़ता है इसलिए इसे  लेना है। 
  • बच्चो को आमतौर पर ये सिरप रूप में दिया जाता है इसकी खुराक बच्चो में १० मिलीग्राम हो सकती है पर दवा देने से पूर्व बाल रोग विशेषज्ञ से अवश्य सलाह ले क्युकि चिकित्सक उम्र , वजन के अनुसार दवा की खुराक तय करता है। 
  • लम्बे समय तक इसका प्रयोग ना करे इसका उपयोग तभी तक करे जब तक डॉक्टर कहे खुद से खुराक में कोई बदलाव ना करे।

मोंटेयर एल संबंधित पूछे जाने वाले सवाल(Related Questions

1.यदि मोंटेयर एल ज्यादा मात्रा  में ले लिया जाए तो क्या होगा 

किसी भी दवा की अधिकता जान जाने का कारण बन सकती है इस दवा को ज्यादा मात्रा में लेने से बेचैनी  है उनींदापन महसूस हो सकता है ऐसा होने पर अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करे दवा उतनी ही मात्रा में ले जितना डॉक्टर आपको लेने को कहे दवा की अधिकता आपके शरीर को नुकसान पहुँचा सकता है।

2.यदि मोंटेयर एल सी खुराक छूट जाए तो 

यदि आप अपनी दवा की खुराक किसी कारणवश लेना भूल गए है तो तुरंत ले अगर आपकी दूसरी खुराक का वक़्त हो गया हो तो वो दवा ना ले क्युकि दवा की अधिकता घातक साबित हो सकती है इसलिए दवा अपनी खुराक के अनुसार ही ले।

3.यदि एक्सपायरी वाली मोंटेयर एल सी ले ली जाए तो क्या होगा 

 एक्सपायरी वाली दवा आप ले तो डॉक्टर से संपर्क जरूर ले क्युकी ये दवा आपको ठीक तो नहीं पर कुछ ऐसे कम्प्लीकेशन जरूर खड़े  कर सकती है जो घातक हो सकती है इसलिए ऐसी दवा लेने से पहले बचे और दवा के सेवन में भी सावधानी बरते।

4.मोंटेयर एल सी कब नहीं लेना चाहिए 

दिल के विकार – दिल के मरीजों को ये दवा लेने से बचना चाहिए। 

किडनी के विकार – किडनी के बिमारी के अंतिम चरण वाले इस दवा को तभी ले जब डॉक्टर कहें 

गर्भवस्था के दौरान – प्रेगनेंसी में इस दवा को लेने से बचना चाहिए क्युकी ये आपकी प्रेगनेंसी में कॉम्पलीकेशन पैदा कर सकते है इस दवा का प्रयोग तभी करे जब डॉक्टर कहे।

दुष्प्रभाव (Side effects)

  • थकान मेहसूस हो सकता है 
  • नाक से खून बहना 
  • सर दर्द 
  • लाल चकते 
  • सर्दी 
  • बुखार

शरीर के अंगो पर मोंटेयर एल सी का प्रभाव(Effect of Montair LC on body parts

  • किडनी और दिल के मरीज इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करे क्युकी ये आपके इन अंगो को प्रभावित कर सकता है। 
  • मोंटेयर एल सी आपके न्यूरल सिस्टम पर भी घात कर सकता है इससे आपको थकान और असमय नींद आने की शिकायत हो सकती है 

मार्किट में उपलब्धता(Availability in the market)

  • मार्किट में ये सिरप और टैबलेट दोनों ही रूपों में उपलब्ध है।  
  • इस सिप्ला नाम की फार्मा कंपनी बनाती है मूल्य है १४९ रुपए १० टैबलेट 
  • इस दवा को लेने के लिए आपके पास आपके डॉक्टर द्वारा लिखित प्रिस्क्रिप्शन होनी जरूरी है क्युकी ये दवा एच १ अनुसूचित  है|

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top