M2 tone syrup in hindi

M2 tone syrup in hindi एम 2 टोन सिरप:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक

एम 2 टोन सिरप(m2 tone syrup) एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग मासिक धर्म की समस्याओं,गर्भशय संबंधी विकारो ,रक्तस्राव स्त्री रोग संबंधी स्थितिया जैसे पेट फूलना, जैसे रोगो के उपचार के लिए किया जाता है । यह आयुर्वेदीक टॉनिक एक महिला के एंडोमेट्रियल और मासिक धर्म स्वास्थ्य को पुर्ण रूप से ठीक करने में अदभूत काम करता है । यह सिरप सूजन को कम करने ,और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढाने का काम करता है ।
मासिक धर्म भारत में एक ऐसा विषय है जिसके बारे में बात करना यहां वर्जित माना जाता है पुरुष इस विषय पर बात करने में अजीब महसूस करते है जबकि महिला इस विषय पर बात करना चाहती है अब धीरे धीरे इस जेविक प्रक्रिया के प्रती स्वीकृति बढ़ रही है । जब मासिक धर्म बहुत हल्का या बहुत भारी होता है तो यह शरीर में कुछ बडी समस्याओं की ओर इशारा करती है हालांकि हर महिला में एक सामान्य धर्म चक्र हर महिला में अलग अलग हो सकती है इसलिए इस तरह की कोई भी बदलाव होने पर अपने चिकित्सक से सम्पर्क जरूर करे ।

एम 2 टोन सिरप की संरचना – composition

  • एम 2 टोन सिरप (m2 tone syrup) महिलाओं के लिए एक आयुर्वेदिक टॉनिक है जो विभिन्न प्राकृतिक तत्वो से बना है
  • अशोका (sarca indica) – एक जडी बूटी है जो सामान्य मासिक धर्म के प्रवाह को नियंत्रित करने में मदद करता है।
  • ये एस्ट्रोजेन के उत्पादन को बढ़ावा देता है इसके अलावा यह एंडोमेट्रियम को भी उतेजीत करता है जिससे महिलाओं में प्रजनन क्षमता बढती है
  • लोध्रा (symplocos racemosa) – इस जडी बूटी का उपयोग विशेष रूप से मेनोरेजिया और अन्य गर्भाशय विकारो के इलाज के लिए किया जाता है ये जडी बूटी महिला हर्मोन को उतेजीत करने का काम करती है जिससे गर्भधान की संभावना में सुधार होता है ।
  • अन्य तत्व में अश्वगंधा ,कसीसा भस्म , मेसुआ फेरिया, शतावरी और जटामांसी भी शामिल हैं।

एम 2 टोन सिरप के निर्माता और मूल्य – price of m2 tone syrup and manufacturer

एम 2 टोन सिरप (450 एम एल) की कीमत 187 रुपए है और इसका निर्माण चरक करती है ।

एम 2 टोन सिरप के उपयोग- uses of m2 tone syrup

एम 2 टोन सिरप (m2 tone syrup) का उपयोग निम्नलिखित स्थितियों के उपचार के लिए किया जाता है।

  • बांझपन
  • गर्भाशय की एठन
  • अनियमित मासिक धर्म
  • पीसीओएस (polycystic ovary syndrome)
  • गर्भावस्था की चिकित्सा समाप्ति के बाद
  • मासिक धर्म के अत्यधिक दर्द के दौरान (dysmenorrhea)
  • ल्यूकोरिया (यौनि से अत्यधिक सफेद स्त्राव)
  • एनोओव्यूलेशन – ऐसी स्थिति जब अंडशय अंडे का उत्पादन नही कर रहे होते है ।
  • यह मासिक धर्म के रक्त के प्रवाह को सामान्य करता है ।
  • एम 2 टोन सिरप के खुराक – dosage of m2 tone
  • सामान्य तौर पर एक दिन में दो चममच होती है और इसे 3 महिनों से ज्यादा उपयोग में नही लाना चाहिए ।
  • छुटी हुई खुराक– अगर एम 2 टोन सिरप की खुराक छूट जाती है तो तुरंत ले और यदि दूसरी खुराक का वक़्त हो गया हो तो उसे ले और छुटी हुई खुराक छोड़ दे ।
  • ओवरडोज – यदि आप इसकी खुराक जरूरत से ज्यादा लेंगे तो दवा आयुर्वेदिक होने की वजह से आप पर कुछ असर नही होगा ।

एम 2 टोन सिरप कैसे काम करता है – How m2 tone works syrup

एम 2 टोन सिरप (m2 tone syrup) में रोगाणुरोधी गुण होते है जो मस्तिष्क को शान्त करता है और उच्च रक्तचाप को कम करता है और रोग प्रतिरक्षा शक्ति बढाता है ।

एम 2 टोन सिरप लेते समय सावधानी(Caution while taking m2 tone syrup)

  • दूध से बने उत्पादो का सेवन इस दवा के दौरान नही करना चाहिए।
  • किसी भी तरह की दवाई का अगर आप पहले से सेवन कर रहे है तो इसके बारे में अपने चिकित्सक को जरूर बताए।
  • मधुमेह के रोगियों को इसे उपयोग में लाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर परामर्श ले।
  • जो भी महिला गर्भधारण करने की योजना में है उन्हे यह दवा अपने डॉक्टर के कहने पर ही लेना चाहिए ।
  • जिन्हे भी थयरोइड की समस्या है होने भी इस दवा को लेने से बचना चाहिए ।

एम 2 टोन सिरप के दुष्प्रभाव – side effects of m2 tone syrup

  • दस्त
  • वजन बढ़ना
  • मतली
  • उल्टी

सामान्य सवाल – general questions

क्या शराब के साथ इस दवा का उपयोग किया जा सकता है?
नही इस दवा का उपयोग शराब के साथ करने से ये दवा के असर को कम कर देगा ।

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा का उपयोग करना चाहिए
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा का उपयोग नही करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से दूध में घुलकर दवाई बाहर आ सकती है जो घातक हो सकता है

क्या खानपान में सवधानी बरतने की जरूरत है
तीखा खाने से परहेज करे

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 449

37 thoughts on “M2 tone syrup in hindi एम 2 टोन सिरप:उपयोग,दुष्प्रभाव,खुराक

    1. यह सिरप अनियमित मासिक धर्म के लिए काम करता है पर किसी भी तरह की कोई भी सिरप या दवाई लेने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर ले।
      किसी भी तरह की दवाई का अगर आप पहले से सेवन कर रहे है तो इसके बारे में अपने चिकित्सक को जरूर बताए।
      थैंक यू

      1. Mera period time par ata to h but sahe sy nii ata ek din be sahe sy niii hote kya me eske ley m2 tone syrup use kar sakte hu

        1. आप इस बारे में पहले अपनी डॉक्टर से पूछ ले फिर ही इसका सेवन करे क्योकि बिना डॉक्टर की सलाह लिए किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए

  1. मैं पथरी के लिए होम्योपैथिक की दवाई पहले से ले रही हूं तो क्या मैं अपनी पीरियड्स को ठीक करने के लिए M2 टोन सिरप पी सकती हूं मेरे पेट में पीरियड के समय बहुत दर्द होता है इसीलिए शायद पीरियड्स भी खुलकर नहीं आ पाते साथ ही मेरे गुर्दे में 4 एमएम की पथरी है इसीलिए मैं होम्योपैथिक की दवाई भी ले रही हूं तो क्या मैं इस सिरम का उपयोग कर सकती हूं…

    1. आप अनियमित पीरियड्स और पेट में दर्द के लिए M2 टोन सिरप ले सकती हे ! पर किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करना बहुत जरूरी होता है क्योकि अपने जैसा बताया हे आप पहले से हेमोपेथी दवाई ले रही हे ,,तो किसी भी दवा का यु बिना डॉक्टर के परामर्श के सेवन करना ठीक नहीं होता है
      किसी भी तरह की कोई भी सिरप या दवाई लेने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर ले।किसी भी तरह की दवाई का अगर आप पहले से सेवन कर रहे है तो इसके बारे में अपने चिकित्सक को जरूर बताए।
      थैंक यू

      1. मुझे पीसीओडी की समस्या है, मैं गर्भधारण नहीं कर पा रही हूं। अंडे नहीं बन रहे, क्या मैं इसे ले सकती हूं?

        1. आपको पीसीओडी की समस्या है तो आप कोई भी दवा लेने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श ले ,जैसा की अपने बताया हे आप गर्भधारण भी नहीं कर पा रही है तो आपको डॉक्टर से जरूर एक बार परामर्श कर लेना चाहिए

  2. मेरा period 2 महीना समय पर आया उसके बाद उसके बाद 1 महीना 10 दिन ज्यादा फिर पीरियड आ जाता है जब मैं सोचती हूं कि प्रेग्नेंट हो गई कुछ दिन बाद पीरियड आ जाता है क्या मैं M2 टोन सिरप का सेवन कर सकती हूं

    1. आप M2 tone सिरप का सेवन कर सकती है पर जैसा की अपने बताया आपका पीरियड २ महीने या १ महीने बाद आता है तो आप एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श लेले फिर ही आप इसका सेवन करे

        1. ha ap ye syrup le skti he,esme koi dikkat nahi he,par ap apne family doctor se ek bar ese lene se pehle puchh le kyoki har kisi ki body alag hoti he .aur medicine ya syrup ke liye alag alag tarike se react krti he.

          1. हां आप इस दवा का सेवन कर सकती है पर किसी भी दवा को लेने से पहले डॉक्टर का परामर्श बहुत जरूरी होता है तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछे।
            थैंक यू

  3. मेरा period 2 महीना समय पर आया उसके बाद उसके बाद 1 महीना 10 दिन ज्यादा फिर पीरियड आ जाता है जब मैं सोचती हूं कि प्रेग्नेंट हो गई कुछ दिन बाद पीरियड आ जाता है क्या मैं M2 टोन सिरप का सेवन कर सकती हूं

    1. आप सिरप का सेवन कर सकती हे ,पर आप एक बार अपनी डॉक्टर से इस बारे में पूछ ले क्योकि बिना डॉक्टर की सलाह लिए किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए

  4. मेरा period 2 महीना समय पर आया उसके बाद उसके बाद 1 महीना 10 दिन ज्यादा फिर पीरियड आ जाता है जब मैं सोचती हूं कि प्रेग्नेंट हो गई कुछ दिन बाद पीरियड आ जाता है क्या मैं M2 टोन सिरप का सेवन कर सकती हूं

    1. आप सिरप का सेवन कर सकती हे ,पर आप एक बार अपनी डॉक्टर से इस बारे में पूछ ले क्योकि बिना डॉक्टर की सलाह लिए किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए

    1. हा आप ये दवा ले सकती है पर किसी भी दवा को लेने से पहले डॉक्टर का परामर्श बहुत जरूरी होता है तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछे
      ध्यनवाद

    2. Mera priyad 2 manth ho gaya lekin abhi tak priyad ayaa nai hai aur na hi Mai pregnant hu to kya mai ye sirap pi sakti hu

      1. हां आप ये सिरप पि सकती है।पर यह सिरप का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार परामर्श करे।

  5. तीन महिना से पिरियड नही आ रहा है
    पेग्रेंसी किट से चेक किया हुं निगेटिव आ रहा है
    कया मै एम2 टोन सिरफ ले सकती हुं

    1. हां आप m2 टोन सिरप ले सकती है पर जैसा की आपने कहा आपका पीरियड्स नहीं आ रहा है तो आप अपनी डॉक्टर से एक बार m2 टोन सिरप का उपयोग करने से पहले सलाह जरूर ले। वो आपका चेकउप करके आपको बताएगी की आपको क्या समस्या हे जिसके कारन आपका पीरियड्स ३ महीने से नहीं आया है।

    1. कृपया आप इस विषय में अपने डॉक्टर से परामर्श करे ,वह आपकी स्वस्थ स्थितयो के अनुसार आपको सही सलाह देंगे। क्योकि हर किसी की स्वस्थ स्थितया अलग अलग होती है

  6. Mujhe thyorid h… Fir mujhe Dr m2 tone pine k liye boli thi dr…. Aap bol rhe thyriod wale ko m2 tone nhi lena h…

    1. हर मरीज को डॉक्टर उसकी स्थिति को देखकर दवाई देता है।। आपकी परिथिति के अनुसार आपको चेक करके ही डॉक्टर ने आपको दवाई पिने की सलाह दी हे।। तो कृपया आप उनकी सलाह का पालन करे।

    1. हां आप ये सिरप ले सकती है पर जैसा की आपने बताया आप अभी तक प्रग्नेंट नहीं हुई है तो आप एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले । वो आपको आपकी कंडीशन के अकॉर्डिंग अच्छी मेडिसिन एंड सिरप लिख के दे सकती है

  7. क्या मैं ये सिरप ले सकती हू मुझे पीरियड टाइम पे नहीं आते

    1. इसके लिए आप अपनी डॉक्टर से संपर्क करे। क्योकि ४-५ दिन पहले पीरियड्स आना बहुत नार्मल बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top