Livogen Tablet in Hindi

Livogen Tablet in Hindi : लिवोजेन टैबलेट की जानकारी इसके लाभ, इस्तेमाल और दुष्प्रभाव

लिवोजेन टेबलेट क्या है : What is Livogen Tablet

Table of Contents HIDE

इस गोली का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब शरीर में आयरन की मात्रा काम होने लगती है। उस कमी के प्रभाव को दूर करने के लिए इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। -Livogen Tablet in Hindi

सिर्फ़ यही उपयोग नही, बल्कि इसके अलावा, ऐसे और भी कुछ रोग होते हैं, जिनके उपचार के लिए, इस गोली को यूज़ किया जाता है। अभी आपको इस लेख में, हम आपसे यह बात साझा करेंगे कि, इस दवा का कब-कब इस्तेमाल किया जाता है, और इसे इस्तेमाल करने के, क्या-क्या लाभ और दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

लिवोजेन टैबलेट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री : Ingredients of Livogen Tablet in Hindi

इस दवाई में, नीचे दिए गए सामग्री का इस्तेमाल  किया जाता है।

  • फोलिक एसिड (Folic acid)    5MG
  • एलीमेंटल आयरन (Element iron) 150MG

यहाँ ऊपर दिए गए तत्वों की मात्रा, अलग-अलग रोगियों और रोगों में, अलग होती है।

लिवोजेन टैबलेट के लाभ और इस्तेमाल /फायदे और उपयोग : Livogen Tablet uses and benefits

यह बात तो हम जानते ही हैं, कि इस गोली को आयरन की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है। उनके अलावा, यह दवा (livogen tablet benefits) फोलिक एसिड की कमी, बांझपन, एनीमिया आदि के इलाज में बहुत लाभदायक है। इसके साथ में, ये गर्भावस्था के समय, पोषण की कमी को पूरा करने का भी बहुत अच्छा काम करता है।

इस दवाई का, और भी रोगों के इलाज में, इस्तेमाल किया जाता है, जिनका नाम हम नीचे दे रहे है:

  • जब शरीर में, आयरन की मात्रा गिर जाए।
  • एनेमिया के उपचार में।
  • बदन में, रक्त की मात्रा काम हो जाने पर।
  • प्रेग्नन्सी या गर्भवस्था के समय।
  • वह अवस्था, जिसमें प्रेग्नेंसी में एनीमिया हो जाने पर।
  • जब बदन में, फोलिक एसिड की मात्रा गिर जाने पर, या उसकी कमी की वजह से होने वाले एनीमिया पर।
  • एनीमिया के एक और विशिष्ट प्रकार: मेगालोब्लास्टिक एनीमिया होने पर।

लिवोजेन टैबलेट के काम करने का तरीक़ा : How Livogen Tablet Work in Hindi

यह बात हम आपको पहले भी बता चुके हैं, की जब भी शरीर में, आयरन की कमी होती है, तो इस गोली का उपयोग किया जाता है। तो यह ज़ाहिर सी बात है, कि इस गोली में, आयरन की बहुत ज़्यादा मात्रा होती है। यह बदन में घुसते ही, फैल जाता है, और आयरन की मात्रा को बढ़ाने लगता है। इससे उसकी कमी पर असर पड़ता है।

इस दवा का असर विभिन्न प्रकार के मरीज़ों पर, उनकी बीमारियों के अनुसार, अलग-अलग होता है। इसी वजह से, जब भी आप इस गोली का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले, अपने चिकित्सक का परामर्श, ज़रूर लें।

लिवोजेन टैबलेट की नुकसान / दुष्प्रभाव : Livogen Tablet Side Effect in Hindi

यदि आप लिवोजेन टैबलेट का इस्तेमाल करने का सोचें, तो यह बात याद रखें, की उससे आपके ऊपर दुष्प्रभाव भी पड़ सकते हैं। मगर ऐसा हो सकता है, कि आप इन दुष्प्रभावों को अनुभव ही ना कर पाएँ। इसी कारण, इस दवा के इस्तेमाल से पहले, आप अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर करें। उनके दिए गए दिशा-निर्देश के हिसाब से ही, आप इस गोली का इस्तेमाल करें। इस गोली को इस्तेमाल करने पर, नीचे दिए गए रोग होने की सम्भावना बनी रहती है:

यदि यहाँ ऊपर दी गयी सूची के रोगों के साथ-साथ, आपको और भी कोई  दिक्कत या लक्षण महसूस हों, तो आप जल्द से जल्द, अपने चिकित्सक से परामर्श, ज़रूर लें।

लिवोजेन टैबलेट के उपयोग में बरतने वाले एहतियात : Livogen Tablet Precautions in Hindi

अगर आप इस गोली को इस्तेमाल करने की सोच भी रहे हैं, तो यह आपका फ़र्ज़ बनता है, कि आप अपने चिकित्सक को, अपने सेहत की, फ़िलहाल की स्थिति ज़रूर बता दें। इस गोली के स्ट्रिप के ऊपर, इस्तेमाल करने के कुछ दिशा-निर्देश छपे हुए होते हैं। आप उन्हें ध्यान-पूर्वक पढ़ें, और उसके बाद ही, इसका इस्तेमाल शुरू करें।

बिना चिकित्सक से परामर्श या सलाह लिए बिना, अगर आप इस दवाई का उपयोग करते हैं, तो आपको इसके दुष्प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं। इस गोली का उपयोग करते वक़्त, नीचे दिए गए सभी एहतियात को बरतें। इससे आपको लाभ अवश्य होगा:

  • अगर आप डाइअबीटीज़ या मधुमेह के मरीज़ हैं, या आपको पेट में अल्सर हैं, तो आप इस गोली का इस्तेमाल करने से पहले, अपने चिकित्सक से सलाह ज़रूर करें।
  • अगर आप को, इसमें उपस्थित तत्वों से एलर्जी हो, तब भी  आप इसका इस्तेमाल शोरों करने से पहले,अपने चिकित्सक से संपर्क ज़रूर करें।
  • अगर आप को ताप या बुखार है, या ऐसी कोई और बीमारी है, तो इस गोली का इस्तेमाल  करने से पहले, अपने चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।
  • शराब के साथ, इस गोली का इस्तेमाल करने से परहेज़ करें, और ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने चिकित्सक से संपर्क करे।
  • अगर आप किसी विटामिन या ऐसे ही किसी सप्पलेमेंट का नियमित प्रयोग कर रहे हो, तो इस गोली के इस्तेमाल से पहले, अपने चिकित्सक का परामर्श ज़रूर लें।
  • शिशु को दूध पिलाते समय, इस गोली का इस्तेमाल  करने से पहले, अपने चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।
  • बच्चो और पालतू पशुओं को इस दवाई से, दूर ही रखना चाहिए।
  • प्रेग्नन्सी या गर्भावस्था के समय, इस गोली का इस्तेमाल करने से पहले, अपने चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।

लिवोजेन टैबलेट्स की नियमित मात्रा : Dose of Livogen

  • चिकित्सक इस गोली की खुराक को, मरीज की आवश्यकता, उसका भार और मानसिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही तय करते हैं।
  • इस गोली को आप, प्रतिदिन, दिन  में एक बार ले सकते हैं। (एक गोली)
  • इसकी खुराक में बदलाव, आप अपनी आवश्यकता के अनुसार और चिकित्सक की सलाह पर ही कर सकते हैं।
  • यदि आप बच्चों को लिवोजेन टैबलेट देने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले, आप  बाल रोग विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर लें।
  • इस गोली को आप भोजन के बाद लें। ऐसा करने से, गैस्ट्रिक और जलन की दिक्कत नहीं होती है।
  • अगर आप लिवोजेन का सिरप (livogen syrup) ले रहे हैं, तो उसमें यह बात बहुत ज़रूरी है, कि सबसे पहले, आप बोतल को अच्छे से हिलाएँ, और फिर मापने वाले कप की सहायता से इसे लें।

लिवोजेन टैबलेट्स का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान: Things to Remember while taking Livogen Tablet

  • इस गोली (livogen) को तोड़कर या कुचलकर ना खाएं। ऐसा करने से गोली  की क्षमता, कम हो जाती है।
  • दवा की एक्षपैरि या अंतिम तिथि की जांच करना ना भूलें।
  • चिकित्सक की सलाह से ही, डोसिज में किसी भी तरह का परतिवर्तन करें।
  • यदि आप दवा के बारे में, ज़्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए, साथ मिलने वाली लीफलेट को आप अवश्य पढ़ें।
  • जब भजी दवा ख़रीदें, तो ध्यान दें, कि दवा की पैकिंग के साथ की गई छेड़छाड़ वाली टेबलेट का उपयोग ना करें।

लिवोजेन टैबलेट का, खुराक से ज़्यादा मात्रा में सेवन करने पर होने वाले लक्षण : Livogen Tablet Overdose Symptoms in Hindi

यह बात आप सब जानते ही होंगे, की किसी भी दवा को, एक हद से ज़्यादा लेना, हमारे शरीर के लिए लाभदायक नही होता। इससे हमारे शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ते हैं। जैसे ही हमारी खुराक पूरी हो जाए, इस दवा का उससे ज़्यादा इस्तेमाल करना, हमारे लिए नुक़सानदायक हो सकता है। आपको इस प्रक्रिया में, और बीमारियाँ भी हो सकती हैं। इस गोली के ओवर्डोस की वजह से, नीचे दी गयी बीमारियाँ हो सकती हैं:

  •  मुँह सूख जाना
  • ज़्यादा पसीना आना।
  • चक्कर या मत्तलि आना
  • धुंधला दिखाई देना।
  • उलटी होना।
  • मतली होना
  • सिर में दर्द करना।
  • वीक्नेस होना।

लिवोजेन टैबलेट्स से जुड़े कुछ अक्सर पूछे जाने वाले  सवालों के जवाब (FAQ)

क्या लिवोजेन गोली का इस्तेमाल करने के बाद, गाड़ी चला सकते हैं?

लिवोजेन की गोली (tab livogen ), ड्राइविंग क्षमता पर  बिलकुल भी असर नहीं करता है। मगर  बहुत बार, कुछ दवाइयों के सेवन के बाद, नींद आ जाती है। इसी कारण वश, दवा खाने के बाद, गाड़ी चलाने व भारी मशीनरी चलाने से बचना चाहिए।

लिवोजेन टैबलेट खाते समय, क्या किसी ख़ास खाद्य पदार्थ से, परहेज करना ज़रूरी है?

लिवोजेन टैबलेट का इस्तेमाल करने के बाद, 2 घंटे तक चाय, कॉफी, कैल्शियम और एंटासिड आदि को खाने से बचना चाहिए।

क्या हम फोलिक एसिड की कमी को पूरा करने के लिए, लिवोजन का इस्तेमाल  कर सकते हैं?

हां, लिवोजन टैबलेट फोलिक एसिड की कमी को पूरा करने के लिए एक ज़बरदस्त  दवा है।

हमारी लिवोजेन टैबलेट एक्सपायर हो चुकी है। क्या हम इसे ले सकते हैं?

एक्सपायर हो चूकी दवा को खाने से, कोई हानी तो नहीं होती है, मगर इसका प्रभाव ज़रूर कम हो जाता है। इससे ना खाना ही बेहतर होता है। इसी कारण, केशिश करें, एक्सपायरी दवा का इस्तेमाल या सेवन करने से बचें।

क्या शराब के साथ लिवोजन टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं?

नहीं, लिवोजन टैबलेट (livogen z tablet) के साथ अहलकोहोल, या कोई भी नशीली चीज़  का सेवन करने से दुष्प्रभाव का खतरा बढ़ सकता है।

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top