Enzoflam Tablet in Hindi

Enzoflam Tablet in Hindi : एन्जोफ्लाम टैबलेट क्या है? जानिए इसके फायदे, उपयोग और नुकसान

एन्जोफ्लाम टैबलेट की जानकारी:Enzoflam Tablet information

  • दवा का निर्माता – एलकेम लैब्रटॉरीज़ लिमिटेड
  • दवा के घटक– 
  1. डिकलोफ़ेनक (५० मिलीग्राम)
  2. पैरसीटमॉल (३२५ मिलीग्राम)
  3. सेराटीयोपेप्टिडेज़(१५ मिलीग्राम)
  • स्टोरेज के निर्देश– इसे कमरे के तापमान पर स्टोर किया जाए (दस से एक सौ तीस डिग्री सेल्सीयस पर)
  • इसको चिकित्सक के परामर्श पर ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
  • इस दवा का उपयोग सूजन, जोड़ों के दर्द और बुखार के इलाज के लिए किया जाता है। इस दवा के घटक या एक ज़रूरी तत्व, साइक्लोऑक्सीजिनेज के प्रडक्शन को रोकता है, जो कि एक ज़रूरी काम्पाउंड ‘प्रोस्टाग्लैंडीन’ के लिया ज़िम्मेदार होता है। इसी कारण, यह दवा एक सक्रिय सूजन रोकने वाली, दर्द-निवारक गोली का काम करती है। बल्कि यह कयी मामलों में मसल्ज़ में पीड़ा या मासिक धर्म में ऐंठन के इलाज में भी मदद करती है।
  • इस दवा के किसी भी डोसिज को भूले बिना, या इसका ओवेर्दोज लिए बग़ैर, इसे डॉक्टर के दिशा-निर्देशों के हिसाब से ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस प्रक्रिया से आप यह सुनिश्चहित करते हैं, कि आप किसी भी साइड-इफ़ेक्ट को महसूस ना करें।
  • इस लेख के माध्यम से हम यह जानेंगे कि इस दवा के फ़ायदे, इसके उपयोग और इसके दुष्प्रभाव क्या-क्या हैं। साथ ही, हम और भी कुछ आवश्यक सूचनाएँ भी देंगे। तो चलिए, शुरू करते हैं।

एन्जोफ्लाम टैबलेट के फ़ायदे और उपयोग: Benefits and uses of Enzoflam Tablet in hindi

यह दवा का निम्नलिखित बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है:Enzoflam Tablet in Hindi

इस बीमारी में सूजन, दर्द और आर्थ्राइटिस से जुड़े सभी दर्दों और जकड़न जैसे लक्षणों का उपचार करने के लिए ऊयोगि पाया जाता है।

इस बीमारी से जुड़े सभी सेन्सिटिव और दर्दनाक जोड़ों जैसे सिम्प्टम्ज़ के उपचार के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

  • एनकायलूजिंग सपोंदिलाइटिस 

इस दवा का इस्तेमाल एनकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस के रिलेटेड सभी जकड़नों और दर्दों के इलाज के लिए किया जाता है।

  • डिसमेनोरिया 

जब भी मासिक धर्म हो, तो उस दौरान बहुत ज़्यादा दर्द और जकड़न को दूर करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है।

  • काम से बहुत ज़्यादा दर्द 

इस दवा का इस्तेमाल मांसपेशियों में खिंचाव, तनाव, खेल की चोटों आदि के पीड़ा या दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है।

  • माइग्रेन

इस बीमारी के गंभीर दर्द से आराम पाने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।

  • बर्सायटिस 

इस होली का इस्तेमाल जोड़ों का सूजन और पीड़ा या दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है।

  • टेडिनाइटिस 

इस दवा का इस्तेमाल मसल्ज़ और हड्डियों को जोड़ने वाले टिशू से जुड़े पीड़ा और सूजन को आराम देने के लिए किया जाता है।

एन्जोफ्लाम टैबलेट के दुष्प्रभाव: Sideeffect Of Enzoflam Tablet in hindi

इस दवा के दुष्प्रभाव में यह निम्नलिखित लक्षण पाए जा सकते हैं:

  • जलन 
  • दस्त
  • चक्कर आना
  • सिर में दर्द
  • काला मल
  • शरीर के वजन में कमी 
  • थकान 
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द 
  • क़ब्ज़ 
  • दस्त 
  • मत्तली और उल्टी 
  • पेट में जलन 

इसमें ऐसे कुछ और लक्षण इत्यादि  शामिल हैं। चिकित्सक के अनुसार दिए गए खुराक का पालन करने वाले रोगियों को भी इन में से कुछ दुष्प्रभावों को महसूस करने को मिल सकता है। मगर आपको इस बात का ध्यान देना है, की किसी भी केस में, अगर दो दिन से ज़्यादा तक दुष्प्रभाव रहा, तो आप तुरंत ही अपने चिकित्सक से सम्पर्क करें।

एन्जोफ्लाम को कैसे स्टोर किया जाए:

एन्जोफ्लाम के स्टॉरिज या भंडारण के लिए नीचे दी गयी सावधानियों की सूची का पालन करना चाहिएः 

  • बाज़ार में आजकल  एन्जोफ्लाम के विभिन्न प्रकार के ब्राण्ड हैं, जिन्हें सेव करके रखने के लिए अलग-अलग निर्देश हो सकते हैं।
  • इसे रूम-टेम्प्रेचर या फिर कमरे के तापमान में स्टोर करना चाहिए।
  • इस गोली को सूरज की सीधी रोशनी पड़ने पर, या फिर ऐसी किसी गरमी से दूर रखें।
  • इसे फ्रिज के अंदर ना रखें।
  • इससे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुँच से दूर रखें।
  • बिना किसी भी दिशा-निर्देश के, इस दवा को ना तो किसी टॉलेट में, नाही किसी नाले में ना डालें। 
  • अगर इस दवा की एक्षपैरि की तारीक अचूकी है, तो आप इसका उपयोग ना करें।
  • बिना अपने चिकित्सक की सलाह या निर्देशों के, इस गोली का उपयोग बिलकुल ना करें।
  • आप जब भी इस दवा के पैक को ख़रीदें, तो उसपर छपे सभी निर्देशों को या तो अच्छे से पढ़ें, या फिर अपने चिकित्सक से ज़रूर पूछें। 
  • अगर आप इसके बारे में और जानकारी चाहते हैं, तो आप अपने चिकित्सक से ज़रूर पूछें।

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top