Deriphyllin Tablet in hindi

Deriphyllin Tablet in hindi : डेरिफायलिन टैबलेट क्या है? इसके फायदे,उपयोग और नुकसान

डेरिफायलिन टैबलेट क्या है? : What is deriphyllin tablet?

Table of Contents HIDE

डेरिफायलिन टैबलेट (deriphyllin tablet in hindi) का इस्तेमाल दमा, सीने में कड़कपन महसूस होना, जी मचलना, ख़ासी और साँस लेने में कोई भी दिक्कत का इलाज करने के लिए किया जाता है। इस लेख के माध्यम से हम ऊयह जानेंगे की इस गोली का उपयोग कब-कब किया जाता है। इसे कैसे प्रयोग किया जाता है, और इसके इस्तेमाल से क्या-क्या फ़ायदे या लाभ और क्या-क्या दुशप्रभाव या कूकसन होते हैं। हम इसके अलावा और भी आवश्यक सूचना आपको देंगे।

पैकेज और क्षमताएं:

डेरीफायलीन टैबलेट / Deriphyllin Tablet नीचे दिए गए  पैकेज और क्षमताओं में मौजूद है:

  • डेरीफायलीन टैबलेट / Deriphyllin Tablet पैकेज: 10 Tablet, 250 Tablet
  • डेरीफायलीन टैबलेट / Deriphyllin Tablet क्षमता: 23+77, 104MG+346MG, 23MG+77MG

डेरिफायलिन टैबलेट में उपयोग होने वाली सामग्री : Ingredients of Deriphyllin Tablet in Hindi

डेरिफायलिन टैबलेट के निर्माण हेतु , नीचे दिए गयी सामग्री को मिलाया जाता है, और तभी बनाया जाता है। यह रही वो सामग्री:

  • थिओफायलिन (Thiyophyllin)
  • एटोफायलिन (Etophylline)

डेरिफायलिन टैबलेट के फ़ायदे और उपयोग: Benefits and uses of deriphyllin tablets in hindi

इस गोली का इस्तेमाल नीचे दी गयी सभी बीमारियों के इलाज में किया जाता है:

  • दमा या अस्थमा में।
  • सांस लेने में दिक्कत।
  • खाँसी होने पर
  • जी घबराने पर
  • सांस फूलने पर।
  • सीने में अकड़न या जलन होने पर।
  • जब छाती में दर्द होता है।

यहाँ ऊपर दी गयी समस्याओं के साथ-साथ, इस गोली का इस्तेमाल और भी दिक्कतों में भी किया जाता है। अगर आप इस बारे में ज़्यादा जानना चाहते हैं, तो कृपया कर के अपने चिकित्सक से परामर्श लें।

डेरिफायलिन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे होता है : How Deriphyllin Tablet Works in Hindi

इस गोली का इस्तेमाल, ख़ासतौर पर सीओपीडी के मरीज़ों में विभिन्न तरह के हवा भरने का काम करते हैं। जिससे भी मसल्ज़ को आराम मिलता है, उसे हम ब्रोन्को-सम्बंध के नाम से भी समझ सकते हैं। इसके साथ-साथ, इस गोली का इस्तेमाल और भी दवाइयों के संग किया जा सकता है। यह प्रणाली कई और रोगों को सुधारने में सहायता करता है।

डेरिफायलिन टैबलेट के दुष्प्रभाव / नुकसान : Deriphyllin Tablet Side Effect in Hindi

अगर देखा जाए तो साधारण तरीक़े से, इस गोली को लेने से कोई ख़ास दुष्प्रभाव तो होता ही नही है। मगर आप सब तो समझदार हैं, और आप यह जानते ही हैं कि किसी भी चीज़ की आती करना, हमारे लिए हानि पैदा कर सकती हैं। इसी वजह से इस गोली को लेने से पहले अपने चिकित्सक की परामर्श लें। यह बहुत ज़रा ज़रूरी है। इस गोली से होने वाले दुशप्रभाव यहाँ नीचे दिए हैं:

  • मुँह का सूख जाना।
  • उलटी होना।
  • जी मचलना ।
  • पेट का फूलना। 
  • क़ब्ज़ लगना।
  • गैस या असिडिटी होना ।
  • दिल की धड़कन का बढ़ जाना।
  • चक्कर और मत्तलि आना।

डेरिफायलिन टैबलेट के उपयोग करने में सावधानियां : Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi

डेरिफायलिन टैबलेट का उपयोग करने से पहले नीचे दी गयी सावधानियों का इस्तेमाल ज़रूर  करना चाहिए।

  • अगर आपको बुखार हो, या ऐसी कोई भी और बीमारी हो,तो इस गोली का इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक तो ज़रूर सूचित करें और उनकी सलाह लें।
  • अगर आपको इसमें उपस्थित किसी भी सामग्री से कोई भी ऐलर्जी हो,तो आप इसका इस्तेमाल करने से पहले, अपने चिकित्सक की परामर्श ज़रूर लें और उसका पालन करें।
  • शराब के साथ, आप इस गोली का इस्तेमाल अगर करें, तो अपने चिकित्सक को पहले सूचित करें, और फिर उनकी सलाह का पालन करें।
  • अगर आप इसको खाने के पहले से ही, किसी भी विटामिन या कोई सप्पलेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हों, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले, अपने चिकित्सक को सूचित करें और उनसे परामर्श लें।
  • अगर आपके दिल में या फिर जिगर में कोई भी रोग या समस्या है, तो इसके इस्तेमाल से परहेज़ करें। आप यदि और ज़्यादा जानना चहए हैं, तो अपने चिकित्सक से ज़रूर सम्पर्क करें।
  • प्रेग्नन्सी या गर्भावस्था के दौरान, आप अगर इस गोली का इस्तेमाल शुरू करने वाले हैं, तो उससे पहले, अपने चिकित्सक को सूचित करके, उनकी सलाह ज़रूर लें।
  • अगर कोई महिला अपने शिशु को दूध पिला रही हो (स्तनपातन), तो उस दौरान इस गोली का इस्तेमाल ना ही करें तो बेहतर होगा। अगर आप ज़्यादा जानना चाहते हैं, तो तो उसके लिए, अपने चिकित्सक से सलाह ज़रूर लें।

डेरिफायलिन टैबलेट का ज़्यादा मात्रा में उपयोग  होने पर होने वाले लक्षण : Deriphyllin Tablet Overdose Symptoms in Hindi

यह बात तो हम सब बचपन से ही जानते हैं, की किसी भी चीज़ की अति हमें कभी भी नाही करनी चाहिए। यह हमारे लिए कुछ दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकता है। ठीक उसी प्रकार, इस गोली का भी खुराक से ज़्यादा मात्रा में इस्तेमाल करना, हमारे शरीर पर ग़लत असर डाल सकता है।अब हम आपको उन कुछ लक्षणों के बारे में बताएँगे, जो इस गोली के ज़्यादा मात्रा में खाने से हो सकते हैं।

अगर आपको नीचे दिए गए, किसी भी लक्षण का अनुभव करें, तो तुरंत ही अपने चिकित्सक को सूचित करें और उनका परामर्श ज़रूर लें। इस दवा को ज़रूरत से ज़्यादा खाने से नीचे दिए गए असर हो सकते हैं:

  • चक्कर और मत्तलि आना।
  • नींद की कमी होना या नींद ना आना।
  • उलटी होना।
  • ज़्यादा पसीना आना।

डेरीफायलीन टैबलेट के साथ इंटरैक्शन या पारस्परिक क्रिया:

  • अगर आप एक ही वक़्त  पर दूसरे टैबलेट या कोई ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका लेने का निर्देश आपको चिकित्सक से नही मिला है, तो आप आप इस गोली के असर में अनचाहे बदलाव ला सकते हैं। इसके कारण से यह भी हो सकता है कि आपकी गोली शायद सही तरीक़े से काम भी ना करें।
  • उन सभी विटामिनों या सप्पलेमेंट दवाओं के लेने के बारे में आप अपने चिकित्सक को ज़रूर बताएँ। इसकी वजह से आपके चिकित्सक आपको ऐसी दवा दे सकते हैं, जिनके साथ यह दवा पारस्परिक क्रिया ना करे और आपको उन दवाओं के बुरे असर से आपको बचाएँ। यह गोली नीचे दी सारी दवाओं और रसायनों के साथ इंटरैक्शन क्रिया करता है
  • अडेनॉसीन (Adenosine
  • अलबटेरोल (Albuterol)
  • अलकोहोल (Alcohol)
  • ऐलोप्यूरिनॉल (Allopurinol)
  • अमीनोगुथे मिड (Aminoglutethimide)
  • अमीनोडरोन (Amiodarone)
  • अमलोडीपीन (Amlodipine)
  • अजिथ्रोमयसिन (Azithromycin)
  • बैम्बूटेरोल (Bambuterol)
  • बीसोप्रोलोल (Bisoprolol)

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top