combiflam tablet

Combiflam Tablet, Benefits of Combiflam Tablet|कॉम्बिफ्लेम टैबलेट,उसके लाभ

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट क्या है – What is Combiflam Tablet

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट(Combiflam Tablet) एक दर्द निवारक दवा है। कॉम्बिफ्लेम टैबलेट(Combiflam Tablet) का इस्तेमाल सर दर्द ,बुखार ,माँसपेसिओ का दर्द ,कान का दर्द ,दांतो का दर्द ,जोड़ो का दर्द ,शरीर के दर्द आदि के उपचार में किया जाता है। कोम्बिफ्लैम टैबलेट(Combiflam Tablet) ibuprofen और Paracetamol जैसे सक्रिय केमिकल से बनाई जाती है।

 

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के लाभ – Benefits of Combiflam Tablet

कॉम्बिफ्लेम  टैबलेट का इस्तेमाल निम्नलिखित रोगो के उपचार ,नियंत्रण ,रोकथाम ,और इनमे सुधार के लिए किया जाता है।

कॉम्बिफ्लेम की खुराक – Combiflam Supplements

यह अधिकतर मामलो में दी जाने वाली खुराक है| हर रोगी की समस्या अलग – अलग हो सकती है। इसकी खुराक रोगी के वजन ,उसकी आयु ,उसके रोग और उसके चिकित्सा इतिहास के अनुसार  अलग – अलग हो सकती है ।

 

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट से होने वाले साइड इफ़ेक्ट – Combiflam Tablet ‘s side effects

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के सेवन से आपको साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं लेकिन ये साइड इफेक्ट्स आपको हमेशा महसूस नहीं होंगे। जब भी आपको नीचे बताये गये साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो आप तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें। कॉम्बिफ्लेम से होने वाले साइड इफेक्ट निम्नलिखित है ।

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट से सावधानी – Combiflam Tablet Precautions

यदि आप इन बीमारियों से ग्रस्त है तो कॉम्बिफ्लेम का सेवन डॉक्टर की सलाह अनुसार ही करे । 

  1. यदि आप को एलर्जी की समस्या है तो कॉम्बिफ्लेम का सेवन नहीं करे । 
  2.  हृदय की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार इसका इस्तेमाल करे।
  3.  यदि लिवर की समस्या है तो डॉक्टर की सलाह अनुसार इसका इस्तेमाल करे|
  4.  गुर्दे की बीमारी है तो डॉक्टर की सलाह अनुसार इसका इस्तेमाल करे।

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के बारे में पूछे जाने वाले सवाल – Frequently asked questions about Combiflam Tablet

 

  1. क्या कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के सेवन से लत पड़ती है ?

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के सेवन से लत नहीं पड़ती है लेकिन इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले ।

 

2. क्या कॉम्बिफ्लेम टैबलेट को बुखार में इस्तेमाल कर सकते है ?

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट को बुखार में इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले ।

 

3. क्या कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का सेवन सुरक्षित है ?

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का सेवन सुरक्षित है लेकिन इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले ।

 

4. क्या कॉम्बिफ्लेम टैबलेट को सिर दर्द और माँसपेसिओ के दर्द में इस्तेमाल कर सकते है ?

डॉक्टर की सलाह अनुसार आप सिर दर्द और माँसपेसिओ के दर्द में इसका इस्तेमाल कर सकते है ।

 

5. क्या गर्भवती महिलाये कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का इस्तेमाल कर सकती है ?

गर्भवती महिलाये इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले । 

 

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन करने पर क्या करे – What to do if you consume an overdose of Combiflam Tablet

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन करने पर तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करे । यह आप के स्वास्थ के लिए हानिकारक हो सकता है ।

expired  कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का इस्तेमाल करने से क्या होता है – What happens using expired Combiflam Tablet?

 expired  कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का इस्तेमाल करने पर अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करे।यह आप के स्वास्थ के लिए हानिकारक हो सकता है ।

 

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

मेरा नाम रूचि कुमार है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 452

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top