Cefuroxime Axetil Tablet in hindi

Cefuroxime Axetil Tablet in hindi:सैफुरोक्सिम एक्सेटिल टैबलेट की जानकारी,फायदे,उपयोग और नुकसान

सैफुरोक्सिम एक्सेटिल टैबलेट की जानकारी:

Table of Contents HIDE

इस दवाई [सैफुरोक्सिम एक्सेटिल टैबलेट (cefuroxime axetil tablet in hindi) ] को अहम रूप से साइनस बैक्टेरियल इन्फेक्शन के इलाज में किया जाता है।इसके अलवा ये कुछ और बीमारियों में भी इस्तेमाल की जाती है। यह त्वचा संक्रमण  का तो उपचार करता ही है, पर उसके साथ, दाँत और स्किन में इन्फ़ेक्शन जैसी समस्याओं का भी इलाज करने में मददगार होता है।

तो चलिए, आज हम इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं, कि इस दवा का उपयोग कैसे करते हैं और उस उपयोग के क्या-क्या फाड़े और दुष्प्रभाव होते हैं। इन सबके अलावा, हम कुछ और छोटे बिंदुओं की जानकारी भी बीन का प्रयत्न करेंगे।

सैफुरोक्सिम एक्सेटिल टैबलेट के उत्पाद की सामग्री (Ingredients of Cefuroxime Axetil Tablet in Hindi):

इस दवा के उपयोग में, एक मुख्य  तत्व का इस्तेमाल किया जाता है। यह रहा वो तत्व:

  • सैफुरोक्सिम एक्सेटिल (Cefuroxime Axetil) 250MG

सैफुरोक्सिम एक्सेटिल टैबलेट के ब्राण्ड-नेम और उनकी क़ीमतें:

ब्राण्ड-नेम    क़ीमत  
फ़ोर्सेफ (Forcef)-निर्माता: अरिसटो फ़रमाकेटकल्स प्राइवट लिमिटेड ₹62 to ₹4677
ज़ोसेफ़  (zosef) – निर्माता:  अलकेम लैब्रटॉरीज़ लिमिटेड   ₹77 से लेकर  ₹7717
 सेफ़ा काइंड (Cefakind)- निर्माता: मैन काइंड फ़ार्मा लिमिटेड     ₹142 to ₹3463
सेटिल (Cetil) – निर्माता: लूपिन लिमिटेड    ₹74 to ₹8997
सूपासेफ़ (Supasef) – निर्माता: ग्लैक्सो स्मिथ किलिन फरमसेटिकलस ₹76 to ₹345
पल्मोसेफ़ (Pulmocef )- निर्माता: माइक्रो लैब्ज़           ₹46 to ₹4005
आल्टा सेफ़ (Altasef) – निर्माता: ग्लेनमार्क फरमसेटिकलस लिमिटेड  ₹95 to ₹9507
C-फ़ुरो (C फ़ुरो )- निर्माता: हेटेरो ड्रग्स लिमिटेड   ₹959 to ₹2755
स्टाफ़ क्युर  (Stafcure) – निर्माता:मैक लेओड्स फरमसेटिकलस फ़रमाकेटिकल्स प्राइवट लिमिटेड ₹144 to ₹3945
ओरटील (Oratil) – निर्माता: मैकलेओड्स फरमसेटिकल्स प्राइवट लिमिटेड              ₹102 to ₹394

सैफुरोक्सिम एक्सेटिल टैबलेट के उपयोग और फ़ायदे:

सैफुरोक्सिम एक्सेटिल टैबलेट का उपयोग को वैसे, आमतौर पर कीटाणुओं से की गयी इन्फ़ेक्शन, यानी की जीवाणिक संक्रमण  में होता है। इसको मूत्र मार्ग में, त्वचा में, नरम टिश्यूज़ में, ख़ून और फेफड़ों की बीमारियों में (निमोनिया)होने वाले बैक्टीरियल संक्रमण में, और ऐसी ही और उपचारों में किया जाता है। इसको तो सर्जरी के बाद होने वाले संक्रमण में भी उपयोग किया जाता है।

इस दवा का इस्तेमाल, नीचे दिए गयी सभी बीमारियों के इलाज के लिए होता है। यह रही वो बीमारियाँ:

  • जीवाणु संक्रमण।
  • बैक्टेरियल इन्फेक्शन।
  • मूत्र संक्रमण पथ।
  • दांत, कान, आँख संक्रमण।
  • त्वचा संक्रमण में।
  • बुखार।
  • जोड़ो में इन्फेक्शन।
  • ब्रोंकाइटिस।
  • साइनस।
  • गले का इन्फेक्शन।
  • गले में खराश।
  • घाव।
  • हड्डियों का संक्रमण।

इस दवा का इस्तेमाल वैसे कुछ और बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है, पर और ज़्यादा जानकारी के लिए अपने चिकित्सक या फ़ार्मसिस्ट की सलाह अवश्य लें।

सैफुरोक्सिम (Cefuroxime ) एक्सेटिल टैबलेट कैसे काम करता है:

यह दवा एकऐसी  एंटीबायोटिक दवा होती है, जो रोगजनकों के सेल्ज़ की दीवारों पर पहले आक्रमण करती  है, और फिर उन्हें नष्ट कर देती हैं । ख़ासतौर पर, यह दवा सेल की दीवारो में, पेप्टाइडोग्लाइकन नाम के तत्व को बंनने  से रोक देता है। यह तत्व, मनुष्य के शरीर में घूसते ही, ख़ुद को ज़िंदा रखने के लिए, किसी भी अंग में चिपकने की सहायता करता है।

 

सैफुरोक्सिम एक्सेटिल टैबलेट के नुकसान/ दुष्प्रभाव (Cefuroxime Axetil Tablet Side Effect in Hindi)

अगर आप इस टैब्लेट को इस्तेमाल में लाएँगे, तो आपको इससे दुशप्रभाव होंगे ही। पर यह माना जाता है, कि इन दुष्प्रभावों में यह ज़रूरी है की आपको सब महसूस हो। अगर इस दवा को यूज़ करते समय, आपको नीचे दी गयी स्थितियों में से कोई भी स्थिति महसूस हो, तो तुरंत अपने चिकित्सक को सम्पर्क करें, और परामर्श लें:

  • चक्कर आना
  • सिर दर्द
  • उलटी
  • मतली
  • एलर्जी
  • खासी
  • अपचन की समस्या।
  • क़ब्ज़
  • असिडिटी या गैस
  • ठण्ड लगना
  • त्वचा पर लाल चकते या रेशेस
  • त्वचा पर खुजली

अगर आपको कोई ऐसा दुष्प्रभाव सामने आता है, जी की यहाँ दी गयी सूची में ना हो, , तो आप जल्द-सेजलड अपने चिकित्सक के पास जाएँ और उनसे परामर्श लें।

सैफुरोक्सिम एक्सेटिल टैबलेट के साथ पारस्परिक क्रिया (Drug Interaction of Cefuroxime Axetil Tablet in Hindi)

अगर आप इस दवाई के साथ, किसी और दवाई को लेना जारी रखते हैं, तो आप दुशप्रभावों को अनुभव कर सकते हैं। उस हालत में, इस दवा का असर कम भी हो सकता है। उस समय, आपको किसी और तरह की समस्या हो सकती है।

अगर इस दवा के इस्तेमाल के समय, ऐसी कोई भी समस्या आती है, तो जल्द से जल्द आप अपने चिकित्सक के पास जाएँ और उनसे ज़रूर परामर्श लें। यहाँ नीचे आपको एक सूची मिलेगी, जिसमें कुछ दवाइयाँ हैं, जिनके साथ इस दवा का इंटरैक्शन होता है:

  • कैल्शियम कार्बोनेट (Calcium carbonet)
    • एलुमिनियम हाइड्रोक्साइड (Aluminum Hydroxide)
    • ओमेप्राजोल (omeprazole)
    • पनतोप्रॉजोल (Pantoprazole)
    • फमोटिडाइन (Famotidine)

ऊपर दी हटी लिस्ट में ऐसी हर दवाई नहीं है जो इस दवा के साथ इंटरैक्शन करती है। आप अगर और दवाइयों के बारे में जानना चाहते हैं, तो अपने चिकित्सक से ज़रूर सम्पर्क करें।

सैफुरोक्सिम एक्सेटिल टैबलेट की सावधानियां (Cefuroxime Axetil Tablet Precautions in Hindi)

इस दवाई को खाना शुरू करने से पहले, एक बार अपने चिकित्सक को अपने फ़िलहाल की सेहत और स्थिति के बारे में बताएँ। अगर आप कोई  भी और विटामिन या सप्लमेंट को लेते हैं, तो उसके बारे में भी चिकित्सक को ज़रूर बताएँ। इस दवा के पैकेट पर कुछ दिशा-निर्देश प्रिंट किए होते हैं। इस दवा को चिकित्सक के प्रेस्क्रिप्शन या सलाह के अनुसार ही करें।

यहाँ हम आपको कुछ ऐसी सावधानियाँ दे रहे हैं, जिनका आप ध्यान दें, ख़ासकर जब ये दवा ले रहे हों:

  • अगर आपको इस दवा के बनने की किसी भी सामग्री से ऐलर्जी हो, तो इसको लेना शुरू करने से पहले, एक बार अपने चिकित्सक से ज़रूर पूछें।
  • अगर आप किसी ऐसी बीमारी के रोगी हैं, जो कि बहुत ज़्यादा सेन्सिटिव हो, तो इस दवा को लेना शुरू करने से पहले, एक बार अपने चिकित्सक से ज़रूर पूछें।
  • जब भी आप इस टैब्लेट को लें, तो शराब ना पिएँ। इस बारे में अगर आपको कोई भी शंका हो, तो अपने चिकित्सक से पूछें।
  • शिशु को दूध पिलाते समय, इस दवा को ना लें। अगर लेने वाले हैं, तो एक बार अपने चिकित्सक से ज़रूर सम्पर्क करें।
  • अगर आप कोई भी वीटा मीन या सप्लमेंट का इंस्तेमाल करते हैं, तो इस दवा को लेने से पहले,एक बार अपने चिकित्सक से ज़रूर पूछें।
  • परेगनाँय या गर्भावस्था में, इस दवा को लेने से पहले, एक बार अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें।

सैफुरोक्सिम एक्सेटिल टैबलेट का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण (Cefuroxime Axetil Overdose Symptoms in Hindi)

अगर आप इस दवा को ज़्यादा मात्रा में लेते हैं, तो इससे आपको इससे आपको शरीर को दुष्प्रभाव होंगे ही। इसके कारण, आपजो और भी की बीमारियाँ हो सकती हैं। अगर आपकी ऐसी परिस्तिथि आती है, तो आप जल्द से जल्द अपने चिकित्सक से सम्पर्क करें। इस दवा के ओवर्डोस से उभरने वाली बीमारियाँ:

  • चक्कर आना
  • मुँह सुखना
  • घबराहट होना
  • अपचन की समस्या
  • पेट दर्द
  • ज़्यादा पसीना आना।
मेरा नाम रूचि कुमार है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 452

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top