Cefixim Tablet

Cefixime Tablet uses, benefits and harms|सेफीक्सीम  टैबलेट

सेफीक्सीम क्या है – What is Cefixime Tablet

Table of Contents HIDE
सेफेक्सीम टैबलेट(Cefixime Tablet) एक एंटीबायोटिक की तरह काम करता है सेफेक्सीम टैबलेट(Cefixime Tablet) का इस्तेमाल बैक्टीरिया को मारने के लिए किया जाता है । और यह शरीर के इन्फेक्शन जैसे कान के इन्फेक्शन, गले का इन्फेक्शन, निमोनिया और युरिनैरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन आदि को ठीक करने में इसका उपयोग किया जाता है।यह हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक छमता को बढ़ाने मदद करती है। अब हम सेफेक्सीम के फायदे, उपयोग और सेफेक्सीम के साइड इफ़ेक्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सेफीक्सीम का उपयोग – Use of Cefixime Tablet

सेफीक्सीम का उपयोग ब्रोंकाइटिस (फेफड़ों में वायु नलियों का इन्फेक्शन), गोनोरिया (एक यौन संचारित रोग) और कान, गले के टॉन्सिल आदि के संक्रमणों को ठीक करने में किया जाता है। सेफीक्सीम का उपयोग बैक्टीरियल इन्फेक्शन्स को ठीक करने में किया जाता है और फ्लू जैसे वायरल संक्रमणों में यह काम नहीं करती है। यह दवा चबाने योग्य गोलियों और कैप्सूल के रूप में आती है।

सेफीक्सीम कैसे काम करती है – How Cefixime Tablet works

सेफेक्सीम एक सिफैलोस्पोरिन एंटीबायोटिक होती है जो शरीर में बैक्टीरियल सेल वाल के निर्माण को रोकने में मदद करती है। यह बैक्टीरियल सेल वाल के निर्माण को रोकने के लिए पेनसिलीन बाईन्डिंग प्रोटीन को ब्लॉक कर देता है। जो बैक्टीरिया के सेल वाल के निर्माण के लिए आवश्यक होते हैं।

सेफीक्सीम के लाभ और फायदे – Benefits of Cefixime Tablet

  • बैक्टीरियल इन्फेक्शन
  • फैरिन्जाइटिस
  • टोंसिलाइटिस
  • किडनी इन्फेक्शन
  • गोनोरिया
  • ब्रोन्कियल इन्फेक्शन
  • कान में इन्फेक्शन
  • नाक में इन्फेक्शन
  • युरिनैरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन ( मूत्र मार्ग में इन्फेक्शन)

सेफीक्सीम से हानि – Loss of Cefixime Tablet

  • उल्टी होना
  • पेट खराब होना
  • दस्त होना
  • सिर दर्द
  • गुप्त अंगो में संक्रमण होना
  • त्वचा पर लाल चकत्ते होना
  • गले में खराश आदि की समस्या हो सकती है 

सेफीक्सीम की खुराक – Cefixime Tablet supplements

  1. सेफीक्सीम की खुराक बच्चो और बड़ो के लिए अलग अलग मात्रा में दी जाती है। यह सभी मामलो में दी जाने वाली अधिकतम खुराक है 
  2.  सभी बीमारियों में अलग-अलग दिनों तक इस दवा का उपयोग किया जाता है इसके लिए आप अपने नजदीकी डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसका सेवन करे। 
  3. व्यक्ति की बीमारी के अनुसार ही उसे दवाई दी जाती है यदि बीमारी अधिक जटिल है तो उसे दवाई की खुराक भी उसके अनुसार दी जाती है 

सावधानियाँ – Precautions

  1. इस दवा का उपयोग आप अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करे ।
  2. डॉक्टर से परामर्श लेने से पहले आप अपने वर्तमान दवाओं के बारे में बताएं।
  3. अगर आपको सफिक्सिम के सेवन से किसी भी प्रकार की एलर्जी  है तो आप इस दवा का उपयोग ना करें।
  4. सेफीक्सीम एक एंटीबायोटिक दवा है इसलिए इसकी पूरी और समय पर खुराक लेना आवश्यक होता है।
  5. अगर आप इस दवा की खुराक को पूरी और समय पर नहीं लेते हैं तो बीमारियां इस दवा से ठीक नहीं हो पाएंगी ।
  6. इसका अधिक मात्रा में सेवन करना हमारे स्वस्थ के लिए हानिकारक होता है। सेफीक्सीम का अधिक सेवन करने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे । 
  7. सेफीक्सीम के एक्सपायर होने पर इसका सेवन नहीं करे यह आप के स्वस्थ के लिए हानिकारक है। यदि आप ने एक्सपायर दवाई का सेवन किया है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे । 

सेफीक्सीम के बारे में पूछे जाने वाले सवाल – Frequently asked questions about Cefixime Tablet

1.क्या स्तनपान के दौरान इसका उपयोग किया जा सकता है ?

 सेफेक्सीम को स्तनपान के दौरान उपयोग में नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह स्तनपान के दौरान दूध में स्रावित हो सकता है। इस कारण शिशु को नुकसान हो सकता है। सेफीक्सीम का उपयोग करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरुर लें। 

2. क्या सेफीक्सीम को खाली पेट लिया जा सकता है ?

सेफीक्सीम को खाना खाने के बाद ही ली जाती है।इसे खाली पेट लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले।

3. क्या सेफीक्सीम को एल्कोहल के साथ लिया जा सकता है ?

सेफीक्सीम का एल्कोहल के साथ कोई संबंध नहीं होता है लेकिन सेफीक्सीम का सेवन एल्कोहल के साथ नहीं करना चाहिए ।

4. क्या सेफीक्सीम का सेवन प्रेगनेंसी में किया जा सकता है ?

 प्रेगनेंसी के दौरान सेफीक्सीम का सेवन किया जा सकता है  लेकिन डॉक्टर की सलाह के बिना इसका सेवन नहीं करे ।

5. क्या सेफीक्सीम के सेवन से इसकी लत पड़ती है ?

सेफीक्सीम के सेवन से इसकी कोई लत नहीं पड़ती है  लेकिन इसका अधिक समय तक सेवन नहीं करे ।  

कुछ और मेडिसिन की जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

मेरा नाम रूचि कुमार है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 452

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top