Boroline Cream in Hindi

Boroline Cream in Hindi : बोरोलीन क्रीम क्या है? इसके उपयोग,फायदे और नुकसान

बोरोलीन क्रीम की जानकारी

  • बोरोलीन (Boroline Cream in Hindi) एक ऐसी क्रीम होती है, जो ऐंटिसेप्टिक होती है।इस क्रीम को बनाने के लिए कुछ विशिष्ट तत्व को मिलकर किया जाता है। वह तत्व होते हैं: तेल,बोरिक पावडर,जस्ता पावडर, वेक्स इत्यादि जैसे इन ख़ूबियों को रखने वाले और तत्व से।
  • बोरोलीन का इस्तेमाल किया जाता है जलन, चोट या घाव के वक़्त। इसके साथ-साथ इस क्रीम को खरोच, मामूली कटाव,शरीर पर खुजली,आँखो से सबंधित परेशानियों में,सूक्ष्मजीवी  संक्रमण में भी लगाया जा सकता है। इनकी जैसी और भी कई और हालातों में भी इसका उपयोग किया जाता है।
  • इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि बोरोलीन क्रीम के क्या-क्या फ़ायदे और का-क्या नुक़सान होते है। साथ ही हम आपको इसके उपयोगों के बारे में भी बताएँगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

बोरोलीन क्रीम में उपस्थित रहने वाली रासायनिक सामग्री : Ingredients of Boroline Cream in Hindi

बोरोलीन क्रीम(Boroline Cream in Hindi) को बनाने के लिए नीचे दिए गयी इन सभी सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है:

  • बोरिक एसिड टोपिकल (Boric Acid Topical)
  • जिंक ऑक्साइड टोपिकल (Zinc oxide Topical)
  • व्हाइट पेट्रोलियम जेली टोपिकल (White Petroleum jelly Topical)

बोरोलीन क्रीम के लाभ या फ़ायदे और उपयोग: Benefits and Uses of boroline cream

  • इस क्रीम का इस्तेमाल नीचे दी गयी सभी समस्याओं के इलाज में किया जाता जाता है। यह रही वो समस्याएँ:
  • जलन होने पर।    
  • खारिश या खुजली होने पर।
  • कटने या चोट लगने में।
  • बालो में रुसी आने पर।
  • खरोंचे लगने पर।
  • सनबर्न या सुर्यदाह होने पर।
  • स्किन पर लाल चकते उभरने पर।
  • आँखो में पीड़ा या तकलीफ़ कम करने के लिए।

यहाँ ऊपर दी गयी समस्याओं के साथ-साथ, इस चर्राम का इस्तेमाल और भी कुछ बीमारियों के इलाज में किया जाता है। हमें सबके नाम यहाँ देना इतना आवश्यक नाही है। हमने सिर्फ़ ज़रूरी के नाम ही यहाँ दिए हैं। अगर आप इसके बारे में और भी जानकारी समझना चाहते हैं, तो अच्छा होगा की आप अपने चिकित्सक को संपर्क करें और उनसे पूछें। वही आपको सही तरीक़े से समझा पाएँगे।

बोरोलीन क्रीम को उपयोग करने का तरीका : How to use Boroline Cream in Hindi

  • आप तो जानते ही हैं, कि इस क्रीम के कई इस्तेमाल होते हैं, पर जब भी किसी रोगी को इसकी ज़रूरत पढ़े, तो वो इसको इस्तेमाल करने से पहले, इस बात को समझे, कि बीमारी के ऊपर ही या निर्भर करता है, कि इसका उपयोग कैसे होगा। एक और चीज़ का आप ध्यान दें, की जब भी आप इसको उपयोग लाने की सोचें, तो एक बार अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर लें।
  • वैसे आम तौर पर, इसका उपयोग घाव, चोट, खुजली और खरोंच के लिए ही किया जाता है।

बोरोलीन क्रीम के दुष्प्रभाव/ नुकसान : Boroline Cream Side Effect in Hindi

अगर आप बोरोलिने क्रीम का नियमित इस्तेमाल करते हैं, तो कहीं ना कहीं, शायद इसके दुष्प्रभाव या साइड-इफ़ेक्ट भी होंगे ही। मगर यह दुशप्रभाव या नुक़सान आपको शुरुआत में दिखे ही नही। वह धीरे-धीरे उत्पन्न होंगे। अगर आप कुछ वक़्त बाद कोई दुशप्रभाव को महसूस करते हैं, तो आप ज़रूर अपने चिकित्सक से मिलें और उसके बारे में बताएँ। इससे आपके शरीर को फ़ायदा ही होगा। यहाँ हम आपको एक सूची दे रहे हैं, जहाँ आपको एक सूची मिलेगी जो इसके उपयोग से पैदा हो सकते हैं:

  • बालों का झड़ना या बाल कम होना
  • मासिक धर्म में कोई समस्या उत्पन्न होना
  • त्वचा के बारे में कोई भी समस्या।
  • त्वचा पर रेशस या चकते पड़ना।

अगर आपको ऐसी किसी भी दुशप्रभाव के बारे में मालोम होता है, जो ऊपर दी सूची में नाही है, तो उस केस में, आप अपने चिकित्सक की परामर्श लें और उनके बताए गए इलाज को मानें।

बोरोलीन क्रीम के इस्तेमाल में सावधानियाँ : Boroline Cream Precautions  in Hindi

  • वैसा आप जान ही गए होंगे की इस क्रीम के इस्तेमाल से कोई ख़ास दिक्कत नाही होगी, पर फिर भी, बोरोलीन क्रीम का उपयोग करते वक़्त उनके प्रिकॉशंज़ या सावधानियों के बारे में ज़रूर जाने लेना चाहिए। 
  • इसका उपयोग करने से पहले, अपने चिकित्सक को अपनी प्रेज़ेंट सताते या फ़िलहाल के सेहत का हाल ज़रूर बताएँ। अगर आप पहले से ही किसी रोग से पीड़ित हैं, या किसी भी दवाई का इस्तेमाल कर रहे है, तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को पूरी   जानकारी दे। इस क्रीम को उपयोग  में लाने से पहले नीचे दी  सारी सावधानियों का पालन ज़रूर करे:
  • अगर आप को, इसके इस्तेमाल से  तेज़ जलन हो रही है, तो इसका उपयोग  करने से परहेज़ करें।
  • अगर आप को गहरे घाव या चोट या त्वचा में कोई छेद है, तो इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले, आप एक बार अपने चिकित्सक से बात ज़रूर करें और फिर उनके काहे अनुसार ही इसका इस्तेमाल करें।
  • यदि जानवरो को कोई कटने का घाव हो, तो उसपर इसका उपयोग ना करें
  • कभी भी इस दवा का इस्तेमाल मुँह से ना करें। इसक उपयोग सिर्फ़ त्वचा पर चोट, घाव, खुजली या जलने पर करते हैं।यदि आप ज़्यादा जानकारी जानना चाहते हैं, तो कृपया करके अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
  • बोरोलीन क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले और बाद में अपने हाथो को अच्छे से धो ले।
  • बच्चो को इस क्रीम से दूर ही रखे तो अच्छा है।
  • इसका अत्यधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से आप को पाइलिंग हो सकता है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।
  • इस क्रीम का उपयोग आँख, मुँह और नाक के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते।

कुछ और जानकारिया आपकी दैनिक दिनचर्या के लिए जो आपकी लाइफ को आसान बनाएगी

मेरा नाम रूचि सिंह चौहान है ‌‌‌मुझे लिखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है । मैं लिखने के लिए बहुत पागल हूं ।और लिखती ही रहती हूं । क्योकि मुझे लिखने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं लगता है में बिना किसी बोरियत को महसूस करे लिखते रहती हूँ । मैं 10+ साल से लिखने की फिल्ड मे हूं ।‌‌‌आप मुझसे निम्न ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। vedupchar01@gmail.com
Posts created 449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top